‘ये जवानी है दीवानी’ गाने पर 63 वर्षीय दादी ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

डांस के प्रति लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिलती है. फिर चाहे वो कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न बैठे हों. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों के डांस वीडियो अपलोड होते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से एक डांस का वीडियो सामने आया है
इंस्टाग्राम (Instagram) की पॉपुलर रवि बाला शर्मा (Ravi Bala Sharma), जिन्हें ‘डांसिंग दादी’ के नाम से भी जाना जाता है। ‘डांसिंग दादी’ अक्सर अपने डांस मूव्स से दर्शकों को काफी लुभाती रहती हैं, जिससे साबित होता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। वहीं हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में वह एक फॉर्मल ऑउटफिट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, क्योंकि वह टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और अन्य अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student Of The Year 2) के एक गाने पर अपने ग्रोवी मूव्स को पूरा करती हैं।
उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए फुटेज ने दर्शकों को चकित कर दिया है। वीडियो की शुरुआत ‘दादी’जी के ‘द जवानी सॉन्ग’ पर डांस से होती है, जिसे विशाल और शेखर ने कंपोज किया है। डांस करते समय उनकी मुस्कान ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है और वे बुजुर्ग महिला की प्रतिभा और भावना की प्रशंसा करते रहे।
View this post on Instagram
डांसिंग दादी ने अपनी पोती के साथ डांस किया
हाल ही में डांसिंग दादी ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के ‘क्यूटी पाई’ गाने पर अपने डांस स् इंटरनेट पर कई लोगों का ध्यान खींचा था। इस गाने पर वह अपनी पोती के साथ डांस करती नजर आईं. वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए, शर्मा ने लिखा, “मेरी प्यारी पाई पोती, मायरा के साथ डांस।” मायरा के साथ शर्मा के डांस ने इंटरनेट पर सभी को प्रभावित किया। वीडियो क्लिप को अब तक 10,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।