इस होटल में गेस्ट को मिलता है 24 कैरेट गोल्ड आईपैड, जानिए दिलचस्प बातें देखिए video

आप किसी होटल को बुक करते वक्त क्या खास बातें देखते हैं? आमतौर पर लोग होटल का रेट, लोकेशन, होटल की सहूलियतें और आराम देखकर ही होटल बुक करते हैं.अब हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे होटल के बारे में जहां लोग ट्रिप जैसा मजा लेने के लिए ही होटल में आते हैं. इस होटल की सेवाओं के बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी.
दुबई की बुर्ज अल अरब होटल दुनिया के सबसे महंगे होटल्स में से एक है. इस होटल में चेक इन करने वाले गेस्ट को 24 कैरेट गोल्ड का आईपेड दिया जाता है. इस आईपेड पर आइफोन कंपनी के साथ ही बुर्ज अल अरब का लोगों छपा रहता है. ये आईपेड इसीलिए दिया जाता है, ताकि होटल रहने वाले गेस्ट को एक खास और रॉयल अनुभव मिल सके.
दुबई की शान है ये होटल
अरबी भाषा में बुर्ज का अर्थ होता है टॉवर. बुर्ज अल अरब का मतलब है अरब का टॉवर. इस होटल को दुबई की शान माना जाता है और ये दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा होटल भी है.बुर्ज अल अरब होटल दुबई में नहीं, बल्कि दुबई से बाहर बना हुआ है. ये दुबई से जुड़े हुए एक छोटे से टापू पर बना है. इसकी ऊंचाई करीब 280 मीटर है. दुबई से होटल तक पहुंचने के लिए एक छोटा-सा पूल बना हुआ है. बुर्ज अल अरब होटल का संचालन जुमेराह नाम की एक कंपनी करती है.
इस होटल के रेस्तरां बहुत खास हैं. जमीन से करीब 660 फीट ऊंचे रेस्तरां का नाम अल मुन्तहा है. यहां से दुबई के नजारे देखे जा सकते हैं. यहां अल महरा नाम का एक और रेस्तरां है. इस रेस्तरां में आपको सबमरीन जैसा का एहसास होता है. यहां आप समुद्री के अंदर का नजारा देखते हुए खाने का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा इस होटल के ठीक ऊपर एक हेलीपैड भी बना हुआ है.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]