गाड़ी के Side Mirror पर वार्निंग क्यों लिखी होती है? आइये जानते हैं। देखिए video

दोस्तों अक्सर आपने भी यह नोटिस जरूर किया होगा कि गाड़ी के Side Mirror पर एक Text के रूप में वार्निंग लिखी होती है। OBJECT IN MIRROR ARE CLOSER THAN THEY APPEAR. ! लेकिन क्या आप इन वार्निंग का मतलब जानते हैं कि वह वार्निंग क्यों लिखी होती है?
दोस्तों आज किस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि गाड़ी के Side Mirror पर वार्निंग क्यों लिखी होती हैं? आइए जानते हैं।
दरअसल दोस्तों इस वार्निंग का मतलब होता है कि इस शीशे में आपको जो चीजें दिखाई देती है असल में वो उतना दूर होती नहीं है जितना दूर आपको दिखाई दे रही है उसे बहुत ज्यादा पास होती है।
यानी कि अगर आप कोई गाड़ी को Side Mirror में देखेंगे तो वह आपको बहुत दूर दिखाई देगी लेकिन अगर आप उसी गाड़ी को पीछे मुड़कर देखेंगे तो आपको वह गाड़ी उससे कहीं ज्यादा पास दिखाई देगी जितना कि आपने शीशे में देखा है। इसीलिए ही यह वार्निंग लिखी जाती है। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]