Viral Video: यूके कॉलेज स्टूडेंट्स ने ढोल की थाप पर किया भांगड़ा, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

डांस के प्रति लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिलती है. फिर चाहे वो कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न बैठे हों. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों के डांस वीडियो अपलोड होते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से एक डांस का वीडियो सामने आया है
संगीत और डांस ऐसी चीजें हैं जो लोगों को एकजुट करने और एक साथ लाने की शक्ति रखती हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस राष्ट्रीयता या संस्कृति से हैं, संगीत में शक्तिशाली भावनात्मक प्रतिक्रियाएं पैदा करने की क्षमता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक छात्र को एक कॉलेज में एक सांस्कृतिक समारोह में नाचते हुए दिखाया गया है. उनके साथ कई अन्य छात्र भी शामिल होते हैं, जो विभिन्न परिधानों में सजे-धजे अपनी संस्कृति को सेलिब्रेट कर रहे हैं. और जब ढोल की थाप बजने लगे, तो आप जानते हैं कि आप नाचे बैगैर नहीं रह सकते हैं. इसके बाद छात्र अपने देश के झंडों के साथ डांस में शामिल होते हैं. इस दौरान अन्य लोग भी उनको चीयरअप करते हैं.
देखें वीडियो:
Modern Britain 🥳🎊 pic.twitter.com/GJ8nhyFWt7
— Sunny Hundal (@sunny_hundal) July 1, 2022