तेजी से चल रहा है एक्सप्रेसवे का निर्माण, सूरत में बन रहा इंटरचेंज, देखें तस्वीरें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. यह केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, जो 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा. फर्स्ट फेज में सोहना से दौसा का शुभारंभ हो चुका है अब जल्द ही अन्य फेज को भी खोलने की तैयारी की जा रही है.
6 राज्यों से गुजरने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) इन स्टेट्स में नेशनल हाईवे से भी कनेक्ट हो रहा है, जहां इंटरचेंज बनाए जाने हैं. ऐसा ही एक इंटरचेंज सूरत के नजदीक मुबंई-अहमदाबाद हाईवे (NH48) पर भी बनाया जा रहा है.
गुजरात के सूरत में बन रहे इंटरचेंज की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें पुल के निर्माण कार्य को देखा जा सकता है. साथ ही काफी दूर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सड़क भी नजर आ रही है जिसपर अभी केवल मिट्टी डाली गई है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1300 किलोमीटर से अधिक है. इसके हरियाणा के गुरुग्राम से राजस्थान के दौसा तक के 246 किलोमीटर के सेक्शन का उद्घाटन किया जा चुका है.
बाकी बचे एक्सप्रेसवे पर काम तेजी से चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल जून तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा और दिल्ली से सड़क के रास्ते मुंबई का सफर करीब 12 घंटे का ही रह जाएगा.
दिल्ली के पास इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत गुरुग्राम के नजदीक सोहना से हो रही है. वहां तक पहुंचने के लिए दिल्ली से एक लिंक रोड बनाई जा रही है जो फरीदाबाद से होकर निकल रही है.
फरीदाबाद में बाईपास रोड के ऊपर से इस लिंक रोड को निकाला जा रहा है. इस रोड पर भी तेजी से काम चल रहा है और काफी दूर सड़क निर्माण का काम पूरा भी कर लिया गया है.