TAARAK MEHTA SHOW के ACTORS एक EPISODE का कितना कमातें है l देखिए video
टीवी का सबसे पुराना और सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा है और इस सीरियल का हर एक किरदार अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें पब्लिक बेहद पसंद करती हैं. दिलीप जोशी , मुनमुन दत्ता शैलेश लोढ़ा समेत सीरियल से जुड़े सभी कलाकार फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये स्टार्स की सैलरी कितनी हैं? क्योंकि इस सीरियल में नजर आने वाले स्टार्स एक दिन में लाखों से हजारों रुपये कमाते हैं.
दिलीप जोशी सालों से इस सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं. वही बात अगर करें बबीता जी बनकर सबको एंटरटेन करने वाली मुनमुन दत्ता की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस लेती हैं. शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल का किरादार अमित भट्ट निभाते हैं. जानकारी के मुताबिक अमित अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं.
शैलेश लोढ़ा इस सीरियल के सबसे पॉपुलर अभिनेता हैं, जो तारक मेहता के किरदार में नजर आते हैं. खबरों की मानें तो शैलेश मेकर्स से एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. बाकी भिड़े का किरदार करने वाले मंदार चंदावरकर एक एपिसोड के लिए 80 हजार तो वहीं टप्पू का किरदार करने वाले राज अनादकट 50-55 हजार तक हर एपिसोड के लिए डिमांड करते हैं. नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]