‘स्वैग से स्वागत’ गाने पर कैटरीना को टक्कर दे रही यह लड़की, वायरल हो रहा VIDEO

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इसी महीने 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसका एक गाना ‘स्वैग से स्वागत’ लोगों के बीच मशहूर हो चुका है. इस गाने में सलमान के साथ कैटरीना कैफ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया है कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
इसी क्रम में इन दिनों इंटरनेट पर इसी गाने पर डांस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Olga Dancer73il नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में एक लड़की ने सानदार डांस का प्रदर्शन किया है. इस वीडियो को पिछले महीने 26 तारीख को अपलोड किया था, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
महज 6 दिनों के अंदर इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो में परफॉर्म कर रही लड़की ने इस गाने में कैटरीना द्वारा किए गए डांस को एक अलग एंगल से पेश किया है. इसलिए लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है.
बता दें, सलमान और कैटरीना एक लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘एक था टाइगर’ में नजर आए थे और अब दोनों एक बार फिर इसके सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही दर्शकों और फैन्स के बीच उत्साह बना हुआ है और कुछ वक्त पहले रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सलमान और कैटरीना के फैन्स बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.