शुरू करें केले की खेती, सरकार देगी 62,500 रुपये, सब्सिडी पाने के लिए जल्द करें अप्लाई

किसानों को केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार टिश्यू कल्चर (Tissue Culture) विधि से केले की खेती (Kele ki kheti) करने वाले किसानों को आर्थिक मदद दे रही है. केला (टिश्यू कल्चर) की खेती करने वाले किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के तहत 50%सब्सिडी मिलेगी.

क्या टिश्यू कल्चर विधि

बता दें कि टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती में कम समय में केले का पौधा तैयार किया जाता है. इस विधि से तैयार पौधों की क्वालिटी भी सामान्य केले के मुकाबले अच्छी होती है. साथ ही यह किसानों को मुनाफा भी ज्यादा देती है. ये पौधे पूरी तरह स्वस्थ और रोग प्रतिरोधी होते हैं.

50% मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा, केला (टिशू कल्चर) की खेती करने वाले किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी. केला (टिश्यू कल्चर) की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार 50% का अनुदान देगी.

आधा खर्च उठाएगी बिहार सरकार

एक हेक्टेयर में केले की खेती (Banana Cultivation) की प्रति इकाई लागत करीब 1,25,000 रुपये आती है, जिसमें लाभार्थी किसानों को सिर्फ 62,500 रुपये ही खर्च करना होगा और बाकी आधा खर्च बिहार सरकार उठाएगी.

यहां करें आवेदन

टिशू कल्चर तकनीक से केले की खेती (Banana Cultivation) पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को बिहार बागवानी विभाग की आधाकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *