शीशा साफ करने के लिए बस ड्राइवर ने लगाया धांसू जुगाड़, देखकर लोग बोले- इंजीनियर फेल हैं भाई

देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता. क्योंकि, ऐसा लोग कहते हैं कि भारतीयों के खून में ही ऐसा लिखा होता है. भारतीय बिना निराश हुए किसी चीज का विकल्प खोजने में बहुत होशियार होते हैं. कोई भी काम करने से पहले बनाया गया प्लान बेहतर होता है. इससे काम में आसानी होती है और फैसला लेने में भी परेशानी नहीं आती. अपने दिमाग को सही जगह प्रयोग करने से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और कोई भी काम जल्द व बिना झंझट के पूरा हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देसी जुगाड़ से बस के वाइपर को बांधा
कई बार उत्तर प्रदेश की खस्ता हाल रोडवेज बसों में सफर करके यात्री परेशान हो जाते हैं. हालाकिं, कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने के लिए बस में होने वाली खामियों को अपने तरीके से सही करके चलाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मेरठ रोडवेज बस के विंड शील्ड पर लगे वाइपर को मूव करने का जुगाड़ बनाया है. ड्राइवर ने एक धागे में पानी से भरा एक बोतल टांग दिया और फिर उसे काम न करने वाले वाइपर में फंसा दिया. इसके बाद उस धागे को ड्राइवर सीट के पास बांध दिया. जब भी वाइपर की जरूरत होती है तो ड्राइवर उस धागे को अपनी ओर खींचता है.