‘शमशेरा’ के गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सपना की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और डांसर के प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए लोग घंटों इंतजार करने के लिए तैयार रहते हैं।
वहीं, अब सपना चौधरी ने फिल्म ‘शमशेरा’ के गाने ‘जी हुजूर’ पर धांसू डांस वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भी डांस में टक्कर देती दिख रही हैं। सपना चौधरी ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म ‘शमशेरा’ के गाने ‘जी हुजूर’ पर शानदार डांस करती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
मजेदार बात ये है कि सपना वीडियो में वही डांस स्टेप कर रही हैं, जो गाने में रणबीर कपूर ने किए हैं। ब्लैक शिमर सूट में सपना हर स्टेप को काफी मस्ती के साथ कर रही हैं और उनके इस वीडियो को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में ‘हैशटैग शमशेरा’ लिखा है। महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।