सलमान खान किस कदर पैसा उड़ाते है गरीब अनाथ बच्चो पे देखलो। देखिए video

सलमान खान अपने प्रशंसकों के बीच भाईजान के नाम से मशहूर हैं। उनकी भाईजान वाली छवि एक बार फिर दिखी जब वो सड़क किनारे रहने वाले बच्चों के बीच पैसे बांटते दिखे।सलमान खान अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल अपने प्रशंसकों के बीच पहुंचे। ये सब ज्यादातर सड़क किनारे और झुग्गियों में रहने वाले बच्चे हैं। अपने चहेते स्टार को अपने बीच देख ये बच्चे खुशी के मारे पागल दिखे।

सलमान खान इस दौरान हाथ में नोट लिए दिखे। साथ ही उनके हाथ में किताबें भी दिखीं लेकिन बच्चों को किताबें और पैसे देते हुए वो अभिभावक की भूमिका में दिखे।बच्चों को सलमान ने खूब नोट बांटे लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि किसी बच्चे पर दो बार पैसे ना जाएं साथ ही छोटे बच्चों को वो पचास तो बड़ों को पांच सौ रुपये देते नजर आए। बच्चों ने शोर मचाया तो बजरंगी भाईजान ने मुंह पर उंगली रख बच्चों को चुप रहने के लिए भी कहा। बच्चे सलमान खान को अपने साथ देख खुश थे, हर कोई उनके करीब आना चाह रहा था।

इस दौरान सलमान बच्चों से लगातार बातें भी करते रहे। बच्चों को किताबें देकर वो उनसे कई सवाल भी पूछे।बच्चों में इस दौरान सलमान से हाथ मिलाने की भी होड़ रही।सलमान इन दिनों सुल्तान की शूटिंग में बिजी है, लेकिन ये सुपर स्टार मुंबई पहुंचा तो अपने इन प्रशंसकों को नहीं भूला।इस दौरान सलमान खान के साथ उनकी बहन अर्पिता और जीजा आयुष भी सा में थे। अर्पिता इन दिनों गर्भवती हैं। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *