साड़ी पहनकर आईने में क्यूट फेस बनाने वाली छोटी बच्ची का क्लिप वायरल, वीडियो देख बन जाएगा दिन

बच्चों को ड्रेस अप खेलना बहुत पसंद होता है, चाहे वह मां की साड़ियां हों या पिताजी के बड़े कुर्ते. वे सिर्फ अपनी मां और पापा की तरह दिखना पसंद करते हैं. ऐसी ही एक नन्ही बच्ची का साड़ी पहनने और आईने में देखकर क्यूट फेस बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को ‘viaa_rana’ पेज द्वारा इंस्टाग्राम रील पर अपलोड किया गया है. इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 909k लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में एआर रहमान और सनाह मोइदुत्ती का गाना ‘तू है’ सुना जा सकता है.
रील में वियारा राणा नाम की एक बच्ची को हरे रंग का ब्लाउज और प्रिंटेड साड़ी पहने दिखाया गया है, जो उसके साइज़ की है. इस साड़ी में बच्ची बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है. बच्ची भी ऐसा ही सोचती है. उसने लिपस्टिक और नेलपॉलिश भी लगा रखी है और उसे आईने में अपना मेकअप और आउटफिट चेक करते हुए और अपने आप में क्यूट चेहरा बनाते हुए देखा जा सकता है. शायद हम सभी इस प्यारी लड़की से कुछ सेल्फ लव सबक ले सकते हैं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram