VIDEO: साड़ी पहन कर इन लड़कियों ने लगाए ऐसे ठुमके, कैटरीना कैफ भी कहेंगी ‘WOW’

आज के दौर में इंटरनेट उन लोगों के लिए वरदान के रूप में सामने आया है, जो अपना हुनर सबको दिखाना चाहते हैं. यह हमारी युवा पीढ़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां से इन्हें एक अलग पहचान मिल रही है. ये इंटरनेट के माध्यम से अपना टैलेंट उन लोगों तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं, जहां तक इनकी पहुंच थी ही नहीं, क्योंकि आज के दौर में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो इंटरनेट यूज नहीं कर रहे होंगे. ऐसे में कुछ युवाओं ने अपना करियर सिंगिंग में या फिर डांसिंग में बनाने के लिए इस इंटरनेट को अपना हथियार बनाया है. ये अपने डांस का वीडियो बनाते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं, जिनका डांस लोगों को पसंद है, वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आज ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन लड़कियों ने मिलकर जबरदस्त डांस किया है.
पसंद किया जा रहा है वीडियो
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ के ‘ऐथै आ’ गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया था कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसी क्रम में इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है, जिसमें तीन लड़कियों ने साड़ी पहन कर बिलकुल कैटरीना के स्टेप को फॉलो करते हुए बेहतरीन डांस किया है और लोगों को इनका भी काफी पसंद आ रहा है. Aleesha Malik नाम के यूट्यूब चैनेल द्वारा 14 जुलाई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 98,117 बार देखा जा चुका है.
इस गाने की बात करें तो गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और इसे नीति मोहन, अक्सा सिंह के अलावा विशाल शेखर ने अपनी आवाज दी है. फिल्म का गाना शादी के माहौल में फिल्माया गया है. कैटरीना और सलमान की जोड़ी को रोमांटिक अंदाज में देखना उनके फैंस के लिए हमेशा से किसी ट्रीट से कम नहीं रहा है.