सड़क के बीचों बीच लड़की कर रही थी Street Dance, ‘स्ट्रीट बॉय’ ने कुछ यूं मिलाया ताल में ताल, लोगों ने कहा पीछे तो देखो

आजकल लोगों को रील्स (Reels) या शार्ट वीडियो (Short Video) बनाने का इतना शौक है कि वीडियो बनाने के लिए कोई भी जगह इनसे नहीं बचती। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक लड़की का स्ट्रीट डांस वीडियो (Street Dance Video) इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बात दें कि वीडियो के सुर्खियों में आने की वजह उसका स्ट्रीट डांस नहीं बल्कि, उसके पीछे डांस करने वाला स्ट्रीट डांसर (Street dancer) है।
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ‘दिलबर’ सॉन्ग पर किसी मार्केट जैसी जगह पर रोड के बीचों बीच स्ट्रीट डांस करते हुए नजर आ रही है। लड़की खुद डांस में इतनी मगन होती है कि उसे ये भी पता नहीं चलता कि उसके पीछे कोई ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) उसके स्टेप्स को फॉलो करके उसके ताल में ताल मिलाकर नाच रहा है।
अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है pic.twitter.com/PoLcw8U5Vs
— 24 (@Chilled_Yogi) October 6, 2022
गौरतलब है कि इस वीडियो को @Chilled_Yogi नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है।’ यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘क्या ऐसा खुले मार्केट में करने से धनिया फ्री में मिलता है?’ तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बस यही कॉन्फिडेंस चाहिए।’