रेलवे के साथ जुड़कर शुरू करें बिजनेस, कम पैसे में करें मोटी कमाई
कोविड-19 (COVID-19) के चलते बंद हुई ट्रेनों अब एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी हैं. ट्रेन सर्विस शुरू होने के बाद बिजनेस के भी मौके बढ़े हैं. अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) के साथ जुड़कर मुनाफे वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप रेलवे को प्रोडक्ट बेचकर कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, भारतीय रेलवे सालाना 70,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रोडक्ट खरीदता है. आप रेलवे को उसकी जरूरतों के मुताबिक प्रोडक्ट सप्लाई कर कमाई कर सकते हैं. रेलवे के साथ बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप https://ireps.gov.in और https://gem.gov.in वेबसाइट जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऐसे मिलेगा आपको बिजनेस का मौका
मेक इन इंडिया (Make in India) नीति के तहत रेलवे के वैगन, ट्रैक और एलएचबी डिब्बों के टेंडर में 50 फीसदी से अधिक स्थानीय प्रोडक्ट वाले आपूर्तिकर्ता ही भाग ले सकेंगे. वहीं, ‘वंदे भारत’ ट्रेन सेट के लिए 75 फीसदी इलेक्ट्रिक सामान मेक इन इंडिया के तहत खरीदा जाएगा.
रेलवे कोई भी प्रोडक्ट उस कंपनी से खरीदता है जो बाजार में सबसे सस्ता सामान सप्लाई कर रहा हो. ऐसे में आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट तलाशना होगा जो आपको किसी कंपनी या मार्केट से आसानी से और सस्ती दरों पर मिल जाए. अपनी लागत और प्रॉफिट के आधार पर टेंडर डालें. आपके रेट कॉम्पिटेटिव होने चाहिए तभी आपको टेंडर मिलने में आसानी होगी.
मिलेगी ये छूट
रेलवे छोटी इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही है. रेलवे के किसी टेंडर की लागत की 25 फीसदी तक की खरीद में एमएसएमई को 15 फीसदी तक की प्राथमिकता मिलती है. इसके अलावा, छोटे उद्योगों को ईएमडी (EMD) और सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की शर्तों में भी छूट दी गई है.
नहीं होगी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत
अगर कोई आपूर्तिकर्ता रेलवे की किसी एक एजेंसी में कोई प्रोडक्ट सप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेता है तो इसे पूरे रेलवे में प्रोडक्ट की सप्लाई के लिए रजिस्ट्रेशन माना जाएगा. नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. एक बार रजिस्ट्रेशन करवाकर रेलवे के साथ कारोबार शुरू कर सकते हैं.