पुष्पा मूवी के ‘सामी सामी’ सांग पर प्रेगनेंट महिला ने किया शानदार डांस, वीडियो देख यूजर्स ने की खूब तारीफ

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ हर दिन कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है। कभी डांस वीडियो तो कभी सिंगिंग वीडियो तो कभी बहुत ही ज्यादा फनी वीडियो जिसको देख कर सोशल मीडिया यूजर्स के दिन और मनोरंजन दोनों ही हो जाता है। आजकल सोशल मीडिया पर नए रिलीज हुई गानों का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। जहाँ कोई एक भी नया गाना आया कंटेंट क्रिएटर तुरंत उन गानों पर अपने डांस वीडियो बनाकर पोस्ट कर देते है और ऐसा एक, दो लोग नही बल्कि सोशल मीडिया पर हर एक यूजर्स करता नजर आता है और फिर यही हैशटैग ट्रेंड बनकर इंटरनेट पर छा जाता है। अभी हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा आयी है, जो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है।
मूवी तो जो धमाल मचा रही है लेकिन इस फ़िल्म के सांग भी भी इंटरनेट पर हर जगह छाए हुए हैं। उनमें से एक गाना है सामी सामी। जिस पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान तक खूब वीडियो बना रहे हैं और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दे, इस मूवी का पागलपन भारत मे तो है ही लेकिन अब भारत के बाहर विदेशों में भी इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जी हां, दिसंबर 2021 में रिलीज हुई दक्षिण भारत की फिल्म का जादू और इसके गानों की दीवानगी लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। अभी हाल के दिनों में भी इसी गाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विदेशी महिला इस मूवी का सबसे वायरल और लोकप्रिय गाना ‘सामी सामी’ के स्टेप्स को फॉलो करती हुई नजर आ रही है।
देखिये वीडियो –
View this post on Instagram
सबसे हैरानी की बात तो यह है इस वायरल हो रहे वीडियो में कि वह महिला प्रेग्नेंट है और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फिल्म पुष्पा के गाने सामी-सामी पर जबरदस्त डांस करते हुए वीडियो बनाया है, जो की सोशल मीडिया की गलियारों में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे, सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। इस बात का अंदाजा वीडियो पर आए लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स से लग जाता है।
इस वायरल हो रहे वीडियो को themodernsinghs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। और वीडियो को शेयर करते समय एक मजेदार कैप्शन भी लिखा गया है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इतना ही नही वीडियो का कमेंट सेक्शन तो महिला की तारीफों से भरा हुआ है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘सुपर मा.. एंड टेक केयर’। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ Awww सबसे अच्छा वीडियो जो मैंने आज देखा.’ अद्भुत! अन्य ने लिखा वाकई आपका डांस स्टेप्स हूबहु श्रीवल्ली की तरह लग रहे हैं।