पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है !! देखिए video

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “passport और visa क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?” बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय लोग विदेश जाना काफी पसंद करते हैं, चाहें वो भृमण के लिए हो या फिर पढ़ाई या नौकरी के लिए. लेकिन इन सभी कामों के लिए लोगों को चीज की आवश्यकता अवश्य पड़ती है.

वीजा क्या है | What is Visa in Hindi !!

जिसमे पहली पासपोर्ट है और दूसरी वीजा. वैसे तो इनमे कोई खास समानता नहीं है लेकिन फिर भी लोग इन्हे लेके कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर इनमे क्या अंतर होता है. दोनों एक दूसरे से बिलकुल विपरीत हैं लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के बिना काफी अधूरे से होते हैं. तो आज हम इसी विषय पे बात करेंगे। लेकिन उससे पहले हम आपको अपने पाठकों से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.

पासपोर्ट (पारपत्र) क्या है | What is Passport in Hindi !!

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

You are currently viewing पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है !!
पासपोर्ट (पारपत्र) क्या है | What is Passport in Hindi !!
पासपोर्ट का मुख्य कार्य तब शुरू होता है जब कोई व्यक्ति विदेश की यात्रा हवाईजहाज द्वारा करता है. ये एक प्रकार की पहचान बताने वाला कानूनी डॉक्यूमेंट है. जिसके पहले और अंत के पेज पे व्यक्ति की फोटो, नागरिकता, व्यक्ति का नाम, उसके माता पिता का नाम, जेंडर, व्यवसाय और जन्म संबधित कुछ जानकारी मौजूद होती है. पासपोर्ट पे उसको जारी करने वाले प्राधिकरण, जारी करने की स्थान-तिथि, देश का कोड नंबर, वैधता की अवधि आदि भी अंकित होती है.

जिस देश के आप स्वदेशी हैं उसके अलावा किसी और देश में घूमने और जाने के लिए आपको पासपोर्ट की आवश्यकता अवश्य पड़ती है. पासपोर्ट आपका विदेश और आपके देश दोनों स्थानों में आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में भी कार्य करता है. जब कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है तो उस आवेदक की पूरी जाँच पड़ताल करने बाद ही उसको पासपोर्ट इशू किया जाता है वो भी जब वो सारे कानूनी नियमों पे खरा उतरता है तब.

पासपोर्ट के प्रकार –

साधारण पारपत्र

एक साधारण पासपोर्ट देश के सामान्य नागरिक के लिए होता है जिसका रंग गहरा नीला होता है. इसमें पेज की संख्या लगभग 36 या ६० होती है. इस पासपोर्ट के जरिये आप कहीं भी अर्थात अन्य किसी भी देश में भृमण कर सकते हैं. और इस प्रकार के पास पोर्ट को “P-Type” के नाम से जानते है. यहां “P” से तातपर्य “Personal” है.

आधिकारिक पारपत्र

ये पासपोर्ट उन लोगो के लिए होते हैं जो सरकारी अधिकारी के रूप में दूसरे देश में अपने देश का व्यवसायिक तौर नेतृत्व करने के लिए जाते हैं. इस पासपोर्ट का रंग सफेद होता है और ये “S-Type” पासपोर्ट के रूप में जाने जाते हैं. यहां “S” से तातपर्य “Service” है.

 राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport):

ये पासपोर्ट भारतीय राजनयिकों और उच्च वरीयता वाले सरकारी अधिकारियों को इशू किये जाते हैं. ये पासपोर्ट गहरे लाल अर्थात मैरून रंग के होते हैं. इन्हे “D-Type” पासपोर्ट भी कहा जाता है जहां “D” से तातपर्य “Diplomatic” है.
वीजा क्या है |

वीजा (Visa) कोई दस्तावेज नहीं होता है बल्कि passport पे लगने वाली मोहर होती है. जिसे एक रूप से अस्थाई आधिकारिक अनुमति कहा जाता है. जिसके जरिये कोई व्यक्ति किसी और देश में रहने, घूमने, पढ़ने और काम करने के लिए स्वतंत्र हो जाता है. ये अनुमति किसी भी वक्ती को उस देश द्वारा दी जाती है, जिस देश में व्यक्ति रहना, घूमना, पढ़ना या काम करना चाहता है. नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *