Online कैसे चेक करें गाड़ी या बाइक का इंश्योरेंस स्टेटस? महज 2 मिनट में जानिए पूरी प्रक्रिया

गाड़ी के इंश्योरेंस दस्तावेज या पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स कितने जरुरी होते हैं, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। हालांकि अगर ये डॉक्यूमेंट्स खो जाते हैं तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान ऑनलाइन तरीकों के जरिए आ अपने इंश्योरेंस स्टेटस का पता लगा सकते हैं। जानिए कैसे आप ना केवल कार बल्कि अपनी बाइक के इंश्योरेंस स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

कार का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अपनी कार के इंश्योरेंस ऑनलाइन का स्टेटस आप एक आसान तरीके से जान सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के पास एक बीमा डेटा भंडार है – IIB। आईआईबी एक वेब पोर्टल है जो इंश्योरेंस पॉलिसी के विवरण की जांच और ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए जानिए कि कैसे आप अपने इंश्योरेंस स्टेटस को ऑनलाइन जान सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप आईआईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2 : ये पेज आपसे जरूरी डिटेल्स की मांग करेगा मसलन आपका नाम, आपका रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि। आप इन सभी डिटेल्स को भर दें।

स्टेप 3: सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबा दें।

स्टेप 4: इसके बाद आपकी गाड़ी से जुड़ी पॉलिसी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी।

स्टेप 5: अगर आप अब भी अपने स्टेटस को नहीं देख पा रहे हैं, तो आप अपने गाड़ी के इंजन और chassis number को ट्रैक कर सकते हैं।

बाइक इंश्योरेंस का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

बाइक इंश्योरेंस के स्टेटस को चेक करना भी कार के इंश्योरेंस के स्टेटस ट्रैक करने के समान ही है। आप इस मामले में उसी आईआईबी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार इंश्योरेंस ट्रैकिंग की तरह ही इस प्रोसेस में आपको आईआईबी पोर्टल पर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स को दर्ज कराना होगा।

गाड़ी के इंश्योरेंस स्टेटस के लिए वाहन ई-सर्विस

भारत सरकार की ई-सर्विस, ‘वाहन’ के सहारे भी आप अपनी गाड़ी या बाइक को लेकर सभी तरह की जानकारियां ट्रैक कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस पोर्टल के सहारे आप अपने वाहन का सिर्फ इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि बाकी कई चीजों की जानकारियां भी आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपने वाहन के इंश्योरेंस के स्टेटस (बीमा की स्थिति) को ट्रैक करना चाहते हैं तो वाहन वेबसाइट पर नीचे दिए गए स्टेप्स के सहारे ऐसा कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप वाहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और टॉप नेविगेशन मेन्यू से Know your vehicle details को सेलेक्ट करें

स्टेप 2: इसके बाद नंबर प्लेट डिटेल्स डालें और साथ ही जरूरी वेरिफिकेशन कोड को डालें

स्टेप 3: इसके बाद आप सर्च व्हीकल ऑप्शन को सेलेक्ट करें

स्टेप 4 : अब आप अपने व्हीकल इंश्योरेंस के स्टेटस और बाकी डिटेल्स को देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *