नोट को मुंह में दबाए डांस फ्लोर पर उतर गई दुल्हन, माहौल देख दूल्हा भी खेल गया- देखें वीडियो

कुछ शादियों में दूल्हा-दुल्हन काफी शर्मीले से दिखाई पड़ते हैं तो कुछ में बिंदास होकर सारी रस्में निभाते हैं. कुल मिलाकर शादी से जुड़े वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं. अब फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो एक दुल्हन से जुड़ा हुआ है. वीडियो में वो अपनी शादी में अलग स्टाइल में डांस से धूम मचा रही है. कभी वो ढोल की आवाज पर नाच रही है को कभी मुंह में नोट दबाकर चौकड़ी कर रही है. इस दौरान दूल्हा भी उसके साथ खूब डांस कर रहा होता है. इतना ही नहीं वो जमकर नोट भी उड़ाता है.
शादी में खूब नाची दुल्हन
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी संपन्न होते ही दुल्हन ससुरालवालों के सामने ही ढोल पर डांस करना शुरू कर देती है. उसके साथ इस दौरान कई और लड़कियां और डांस कर रही होती हैं. दुल्हन को डांस करता देख दूल्हा भी मैदान में कूद जाता है और फिर मौके पर खूब धमाल मचता है. ससुरालवाले दुल्हन का यह अंदाज बस देखते ही रह जाते हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि दुल्हन को डांस करता देख अंत में दूल्हा खूब नोट भी उड़ाने लगता है. विवाह के इस वीडियो को ipglitz नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अब नेटिजन्स जमकर रिएक्सन दे रहे हैं.