नोरा फतेही की ‘गर्मी’ गाने पर एक लड़की के दिखाए गजब के मूव्स, डांस देख हर कोई हो रहा दीवाना

बॉलीवुड में अपने जबरदस्त डांस से पहचान बनाने वालीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक गाना ‘गर्मी’ लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था और आज भी इस गाने का बहुत क्रेज है. इतना ही नहीं, कइयों ने इस गाने पर डांस कर अपना वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नैनी सक्सेना नाम की एक लड़की ने जबरदस्त डांस किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नैनी सक्सेना ने जबरदस्त डांस किया है, जिसे देख आप खुद ही यही कहेंगे कि इस लड़की ने नोरा फतेही को टक्कर दिया है. वीडियो में नैनी का डांस देख लोग उनके मूव्स के दीवाने हो गए हैं और वीडियो पर लगातार कमेंट कर लोग उनकी डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. नैनी द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया पर कब और कैसे किसी का भी वीडियो वायरल हो जाए, यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये सारी चीजें इंटरनेट यूजर्स के हाथ में होती है, उन्हें जो अच्छा लगता है, उसे वायरल होने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगता है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म माना जाता है, जो टैलेंटेड लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां लोग आसानी से अपने हुनर को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं और आज के दौर में ऐसा हो भी रहा है. लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने हुनर को दुनियाभर के सामने प्रजेंट कर रहे हैं.
वहीं, बात नोरा फतेही की करें तो उन्होंने 2014 में फिल्म ‘रोर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद तेलुगू फिल्मों में चांस मिलने लगे. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 9) के सीजन 9 में आने के बाद नोरा ने दर्शकों में खास जगह बनाई. इसके बाद 2016 में एक और रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नोरा ने डांस का अपना असली टैलेंट दिखाया. बहुत काम लोग जानते होंगे कि नोरा सिर्फ एक शानदार डांसर ही नहीं हैं बल्कि मार्शियल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं.