जाह्नवी कपूर के गाने ‘नदियों पार’ पर भोजपुरी क्वीन प्राची सिंह का बोल्ड डांस हो रहा है वायरल, देखिए VIDEO

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) अपनी बोल्ड अदाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके सेक्सी डांस मूव और कातिलाना अदाओं से उनके फैंस दीवाने हुए जाते हैं. इंस्टाग्राम (Prachi Singh Instagram) पर वो अक्सर अपने वीडियो पोस्ट करती हैं. यूं तो उनके सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं इसके बावजूद उनके सोशल मीडिया वीडियोज के चर्चे लोगों के जुबान पर रहते हैं.
एक बार फिर प्राची सिंह सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है. हाल ही में प्राची ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के गाने ‘नदियों पार’ (Nadiyon Paar) पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में प्राची ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और उनके डांस मूव बेहद आकर्षक हैं. प्राची के लुक्स फैंस के दिल की धड़कनें रोक रहे हैं.
View this post on Instagram
प्राची के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘मेरे प्यार से मिला दे’ (Mere Pyaar Se Mila De) फिल्म में एक्टर किशन राय के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म को चंदन सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘मेरे प्यार से मिला दे’ फिल्म में अनूप अरोड़ा, संचिता बैनर्जी और आशी तिवारी सपोर्टिंग रोल में हैं. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा प्राची, ‘पांच मेहरिया’ (Paanch Mehariya) नाम की एक फैमिली ड्रामा फिल्म में भी काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका पंडित, निशा दुबे, कनक पांडे आदि कलाकार काम कर रहे हैं.