महिलाओं को फ्री मिल रही सिलाई मशीन, ऐसे करे अप्लाई
आज की महिलाएं परिवार के पाला पोषण के लिए हाथ जुटाना पसंद करती है। महिला परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने की चाहत रखती है। ऐसी महिलाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, सरकार महिलाओं के लिए फ्री सिलाई मशीन (Free Silai Machine Yojana) देने की योजना लेकर आई है। इसके पिछे सरकार का मकसद केवल महिलाओं को आर्थीक रूप से मजबूत बनाना है। ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खुद खड़ी होकर आत्मनिर्भर बने।
केंद्र सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और स्व-रोजगार से संबधित तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है, ऐसी ही एक योजना है मुफ्त सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana) जिसमें महिलाओं को सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना है और बगैर कोई पैसा दिए उन्हें सिलाई मशीन (Free Silai Machine Yojana) मिल रही है। केंन्द्र सरकार की इस योजना के तहत हर राज्य में महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन (Free Silai Machine Yojana) दी जाती है, इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए 20 से 40 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती है। सरकार फ्री सिलाई मशीन (Free Silai Machine Yojana) का लाभ मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दे रही है।
ऐसे करें आवेदन
मुफ्त सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको फ्री सिलाई मशीन (Free Silai Machine Yojana) का आवेदन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फार्म में मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी। इसके बाद संबंधित कार्यालय में फार्म को जमा करना होगा। इसके बाद आपके फार्म की जांच यानी सत्यापन के बाद आपको फ्री सिलाई मशीन (Free Silai Machine Yojana) दी जाएगी।
ये पात्रता होना जरूरी
स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 20 से 40 साल होनी चाहिए।
महिलाओं के पति की आय 12 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हों उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
जन्मतिथि प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
विकलांग या विधवा होने पर संबंधित प्रमाण पत्र
यदि कोई महिला विधवा है तो उसका विधवा प्रमाण पत्र