‘लगन लागी रे’ गाने पर डांसिंग दादी ने किया कमाल का डांस, स्टेप्स और एक्सप्रेशन देख फिदा हुए यूजर्स

इंटरनेट की डांसिंग दादी ‘रवि बाला शर्मा’ का नाम तो जरूर सुना होगा. अपने टैलेंट के दम पर दादी ने साबित कर दिया कि उम्र तो बस एक नंबर है. उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह लगन रे गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है.
दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. कई बार इसे निखरने का मौका मिलता है. वहीं, कई बार परिस्थिति उसके अंदर की ललक को दबा देता है. लेकिन सोशल मीडिया के कारण चीजें आसानी से लोगों तक पहुंच जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी ने अपना ऐसा टैलेंट दिखाया. जिसे देखकर आज के युवा भी शरमा जाए. आलम ये है कि लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इंटरनेट की डांसिंग दादी ‘रवि बाला शर्मा’ का नाम तो जरूर सुना होगा. अपने टैलेंट के दम पर दादी ने साबित कर दिया कि उम्र तो बस एक नंबर है. 64 साल की दादी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वे अपने डांस के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनके डांस के वीडियोज बेहद ही शानदार होते हैं. दादी ने हाल ही में एक डांस क्लिप साझा किया है, जिसमें वह श्रेया घोषाल और कविता सेठ द्वारा गाया गया गाना ‘लगन लागी रे’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.
यहां देखिए डांसिंग दादी का वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में दादी के स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने कमाल के है कि आप उनके ऊपर से नजरे नहीं हटा पाएंगे. उन्होंने बगैर एक भी बीट्स मिस किए ऐसा क्लासिकल डांस दिखाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. आपको बता दें ये डांस वीडियो इतना प्यारा है कि ये वीडियो और भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिल रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने कहा कि लवली एक्सप्रेशन और बेहद खूबसूरत. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जितना अच्छा आपका डांस है, उतनी ही आप खूबसूरत हैं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ आप बहुत ग्रेसफुल हैं, मैं हर बार चकित हो जाता हूं.’ रवि बाला शर्मा इंटरनेट पर काफी फेमस हैं. वो इंस्टाग्राम आकाउंट पर अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आए दिन वो नए पुराने गानों पर डांस करते हुए वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं.