लड़कों ने शादी में शिल्पा शेट्टी के गाने पर किया ऐसा डांस, VIDEO देख आप भी बन जाएंगे फैन

कुछ विदेशी लड़कों ने शादी में बॉलीवुड गाने (Bollywood Song) पर ऐसा डांस किया कि सभी का दिल जीत लिया. इस वीडियो में इनके डांस स्टेप्स और कोऑर्डिनेशन कमाल की थी. आपको बता दें कि ये वीडियो (Viral Video) काफी मजेदार है.
‘चुरा के दिल मेरा’ पर थिरके लड़के
इस वीडियो में कुछ लड़कों को सूट बूट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर फिलमाए गए गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर नाचते हुए देखा जा सकता है. ये सभी अपने डांस को खासा एंजॉय (Enjoy) करते हुए दिखाई दिए. आप भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को जरूर देखें…
View this post on Instagram
शादी के माहौल में किया डांस
देखने से ऐसा लगता है कि किसी की शादी का फंक्शन (Wedding Ceremony) है जिसमें ये सभी स्मार्ट लड़के अपने डांस से स्टेज पर आग लगाने में कामयाब रहे. इनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है. कई लोग कमेंट करके पूरा वीडियो शेयर करने की मांग भी कर रहे हैं. कुछ इन डांसिंग बॉएज (Dancing Boys) को क्यूट तो कुछ इन्हें कूल कह रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
कुछ ही समय में इस वीडियो को अच्छा खासा रिस्पॉन्स (Good Response) मिला है. अब तक लगभग दो लाख लोगों ने इस वीडियो को पसंद (Likes) किया है. इतना ही नहीं दो हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट (Comments) भी किया है. इस धमाकेदार वीडियो ने बहुत सारे लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) किया है.