क्या हीरा चाटने से लोग मर जाते हैं l देखिए video
अक्सर हमने पुराने जमाने के फिल्मों में देखा है कि पुलिस से बचने के लिए गुंडे हीरा चाट लेते थे जिससे उनकी मौत हो जाती थी, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है हमने यह जानने की कोशिश नहीं की कि क्या वाकई हीरा जहरीला होता है या यह सिर्फ एक मिथ है? यदि आप भी इस सच्चाई को जानना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक जरुर पढ़ें। हीरा एक ऐसा अनमोल गहना है जिसे पाने की ख्वाईश रखते हम सभी रखते हैं, लेकिन कई बार हम इसे हासिल नहीं कर पाते। वहीं कुछ लोगों के लिए हीरा आम बात होती है। हीरा एक बहुमूल्य पदार्थ है यह हम सभी जानते हैं लेकिन हममे से बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि यह जहरीला होता है या यह सिर्फ कहने की बाते ही होती है?
क्या वास्तव में हीरा जहरीला होता है?
आपको बता दें कि हीरे की ग्रेडिंग कटिंग करने के दौरान उसपर कई प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि यह रसायन जहरीले होते हैं लेकिन इतना भी नहीं कि किसी की जान चली जाएं। ग्रेडिंग कटिंग के दौरान उपयोग में आनेवाले रासायन स्वास्थ्य के लिए थोड़ा नुकसानदायक होते हैं, लेकिन इससे किसी की मौत नहीं हो सकती है। जानकारी के अनुसार, हीरा (Diamond) को बिना साफ पानी से धोए नहीं चाटना चाहिए ताकि कोई शारीरिक सम्बंधी हानी न हो।
फिल्मों मे हीरा से मौत में कितनी सच्चाई है?
अभी तक हम सभी ने जिस भी फिल्म में हीरा चाटने से मौत होते देखी है वो सब गलत है। दरअसल पुराने समय में राजा-महाराज अपनी हीरे की अंगूठी में जहर रखा करते थे, ताकि जैसे ही कोई दुश्मन उन्हें कैद करे वो उस जहर को खाकर आपनी जान दे सके। यही सब फिल्मों में भी दिखाई जाती थी जिसे दर्शक अच्छी तरह समझ नहीं पाते। इसप्रकार यह सिर्फ एक मिथ है कि हीरा जहरीला होता है और इसे चाटने से इन्सान की मृत्यु हो जाती है।
इस बारे में क्या कहता है विज्ञान?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हीरा कार्बन का ही एलोट्रोप है। इसके सभी एटम आपस में एक-दूसरे से मजबूती से जुड़े रहते हैं इसलिए इसे चबाकर खाना सम्भव नहीं है। लेकिन यदि इसे कूटा जाए तो यह कांच की तरह टूटकर बिखर जाता है। यदि ऐसे में इसे निगला जाए तो शरीर के अंदर कई सारे रोगों को जन्म दे सकते हैं। इसके अलावा इसे निगलने पर यह शरीर के आहार नली में हो सकता है जिससे किसी की मृत्यु विज्ञान के अनुसार, हीरा कार्बन से बना सबसे कठोर पदार्थ है, जिसके वजह से इसे निगलने के बाद आप 35% खतरे में रहते हैं लेकिन इससे मौत नहीं हो सकती है।नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]