क्या है अडानी की Secret Strategy देखिये video
हाल ही में दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी ने कहा कि अभी भारत तेल पर काफी ज्यादा निर्भर है और भारत को ऐसे देश में बदलना चाहते हैं, जो ग्रीन एनर्जी का नेट एक्सपोर्टर हो. उन्होंने कहा कि अडानी समूह ने कई अन्य इंडस्ट्रीज में भी शानदार तरक्की की है.भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने मंगलवार को अपनी कंपनी के शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियां कभी भी भारत में इन्वेस्ट करने से हिचकी नहीं हैं और न ही देश में निवेश की रफ्तार को कम होने दिया है. उन्होंने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में प्रस्तावित 70 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट का उदाहरण देकर अपनी बात को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया.
भविष्य का ईंधन है ग्रीन हाइड्रोजन
अडानी ने कहा कि उनके समूह के परफॉर्मेंस और विविधता ने अलग-अलग बाजार परिस्थितियों में भी बढ़िया काम करने में सक्षम बनाया है. उन्होंने कहा, ‘अडानी समूह की सफलता भारत की ग्रोथ स्टोरी (India’s से जुड़ाव पर आधारित है. दुनिया में कोई और देश नहीं है, जो भारत की तरह अच्छी स्थिति में है. देश के भविष्य पर हमारे भरोसे व यकीन को साबित करने का सबसे बड़ा सबूत भारत के ग्रीन ट्रांजिशन में हमारा 70 बिलियन डॉलर का निवेश है. हम पहले से ही सौर ऊर्जा के सबसे बड़े डेवलपर हैं. अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी क्षमता ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बनाने में मदद करेगी.’
इन क्षेत्रों में अव्वल हैं अडानी की कंपनियां
हाल ही में दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी ने कहा कि अभी भारत तेल पर काफी ज्यादा निर्भर है और भारत को ऐसे देश में बदलना चाहते हैं, जो ग्रीन एनर्जी का नेट एक्सपोर्टर हो. उन्होंने कहा कि अडानी समूह ने कई अन्य इंडस्ट्रीज में भी शानदार तरक्की की है. अडानी ने कहा, ‘हम भारत में सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बन चुके हैं. हमें देश में कई बड़े रोड कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं और इस तरह हम भारत की बुनियादी संरचना के निर्माता के रूप में उभर रहे हैं. अडानी विल्मर को सफल आईपीओने देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बना दिया है.’
इन सेक्टर्स में भी उतर चुके हैं अडानी
अडानी ने सीमेंट सेक्टर में हाल ही में हुई एक अहम डील का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘एसीसीऔर अंबुजासमेत होलसिम (Holcim) की अन्य संपत्तियों के अधिग्रहण से हम भारत में सीमेंट के दूसरे सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरर बन गए हैं. हमने डेटा सेंटर डिजिटल सुपरऐप डिफेंस व एयरोस्पेस सेक्टरके लिए इंडस्ट्रियल क्लाउड मेटल्स एंड मटीरियल्स जैसे क्षेत्रों में भी उतरे हैं. ये सभी सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत मुहिम के अनुकूल हैं.’
भारत पर गौतम अडानी को ये भरोसा
गौतम अडानी ने अपनी कंपनियों के शेयर मार्केट में बेहतर परफॉर्मेंस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘हमारा कम्बाइन्ड ग्रुप मार्केट कैपिटलाइजेशन इस साल 200 बिलियन डॉलर के पार निकल चुका है. हम इंटरनेशनल मार्केट से अरबों डॉलर जुटाने में कामयाब साबित हुए हैं.’ अडानी ने खुद को आशावादी बताते हुए कहा कि वह भारत को एक उद्यमी के विकास के लिए सबसे बेहतर देशों में से एक बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह युवाओं में भारत को पुरानी आर्थिक हैसियत दिलाने और वैश्विक मसलों में प्राथमिक ताकत बनने की स्थिति में पहुंचाने का जुनून देखते हैं.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]