टायर और खंभे पर ही क्यों पेशाब करते हैं कुत्ते? पीछे छिपी है ख़ास वजह l देखिए video

आम जिंदगी में ऐसी कई बातें होती हैं, जो हम अक्सर देखते हैं, लेकिन उनके पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं करते. ये छोटी-छोटी चीजें घर पर या बाहर भी हर दिन देखने को मिलती है. हम इन्हें इतनी कॉमन बार देखते हैं कि आंखों को उस चीज की आदत हो जाती है. लेकिन हम इनके कारण को जानने की कोशिश नहीं करते. ऐसी ही एक चीज है टायर या खंभों पर कुत्तों का पेशाब करना. आम जिंदगी में कई बार सड़कों पर आपने कुत्तों को टायर या खंभे पर पेशाब करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कुत्ते इन दो स्पॉट्स को पेशाब करने के लिए क्यों यूज करते हैं? डॉग एक्सपर्ट्स ने कुत्तों के इस बिहेवियर पर काफी गहन अध्ययन किया है. इसके बाद उन्होंने इसकी तीन वजहें बताई. आज हम आपको इन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.
करते हैं टेरिटरी मार्क
खंभे या टायर पर पेशाब करने के द्वारा कुत्ते अपनी टेरिटरी मार्क करते हैं. ये उनका अपने दूसरे कम्पेनियन से संपर्क करने का तरीका है. जब कहीं से गुजरते हुए कोई डॉग खंभे या टायर पर पेशाब करता है तो उसकी कई जानकारी उस कुत्ते को मिल जाएगी जो उस खंभे या टायर को सूंघने जाएगा. इसके बाद वो भी अपनी छाप वहां छोड़ देता है.
वर्टिकल चीजों पर पेशाब करना है पसंद
कुत्ते हॉरिजॉन्टल सरफेस से ज्यादा वर्टिकल सरफेस पर पेशाब करना पसंद करते हैं. टायर और खंभे का निचली हिस्सा कुत्तों के नाक के पहुंच में होता है. ऐसे में वो अपनी गंध दूसरे कुत्तों के नाक के लेवल में ही छोड़कर जाते हैं. साथ ही रबर के टायर में कुत्तों के पेशाब की गंध ज्यादा देर रहेगी. वहीं अगर जमीन पर कुत्ते पेशाब करते हैं तो उसकी गंध थोड़ी ही देर में खत्म हो जाती है.
कुत्तों को पसंद है टायर की स्मेल
कुत्तों द्वारा रबर के टायर पर पेशाब करने की एक और वजह है. उन्हें रबर की स्मेल काफी पसंद है. ऐसे में वो टायर की स्मेल से आकर्षित होकर उसके नजदीक जाते हैं और वहीं पेशाब कर आते हैं. ये भी कुत्तों द्वारा टायर पर पेशाब करने की बड़ी वजह है.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]