जीवन के कुछ कड़वे घूट जिन्हें हर मनुष्य को पीना ही पड़ता है l देखिए video

जीवन अच्छाइयों- बुराइयों का मिश्रण है। हर आदमी कुछ अच्छाइयों और कमियों से मिलकर बना होता है, इसीलिए वह खट्टे-मीठे अनुभवों से होकर गुजरता है। लेकिन कभी-कभार जिंदगी का सुनहरा सपना मनुष्य के लिए कड़वा सच बन जाता है।
सफलता भी फीकी लगती है यदि कोई बधाई देने वाला न हो और विफलता भी सुदंर लगती है जब आपके साथ कोई अपना खड़ा हो।
जीवन में आने वाले दुखों को कोसो मत क्योंकि यह जब भी आता कुछ न कुछ सिखा कर जाता है।
जीवन की हर ठोकर केवल गिराने के लिए नहीं होती, कुछ ठोकर जिंदगी का सबक सिखाने के लिए भी होती है।
कहते वक्त नूर को बेनूर बना देता है, शाह को हूजर बना देता है, वक्त की कदर कर ए मुसाफिर वक्त कोयलें को भी कोहिनूर बना देता है।
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है और इंसान उसे अपना समझ लेता है।
जिंदगी में जब तक आप काम के है, तभी तक लोग आपको पहचानेंगे क्योंकि याद रहे अक्सर दीया जलाने के बाद माचिस की तिल्ली हर कोई फेंक देता हैं।
ये कलयुग का सबसे बड़ा सच है कि संसार में सभी महिलाएं अपने बेटे को श्रवण बनाना चाहती हैं, लेकिन वह अपने पति को श्रवण बनते नहीं देख सकती।
कोई तराजू नहीं होता रिश्तों को तोलने के लिए परवाह बताती है कि ख्याल का पलड़ा कितना भारी है।
भगवान और इंसान में केवल एक अंतर होता है, भगवान तन से पत्थर होते है और इंसान मन से पत्थर का होता है।
जीवन में अपने रिश्तों और पैसों की कदर एक समान करें क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल होता है और गवांना आसान होता है।
जीवन में सिर झुका कर देखिए अभिमान मर जाएगा, आंखे झुका कर देखिए पत्थर दिल पिघल जाएंगे, जीभ पर लगाम लगाकर देखिए कलेश का कारवां गुजर जाएगा, सत्य कर्म करके देखिए जीवन उजियारा नजर आएगा, इच्छा को दबाकर देखिए खुशियां नजर आएंगी। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]