jilumol mariet thomas हाथ नहीं होने के बावजूद भी है driving licence || देखिए video

आज तक आपने देखा और सुना होगा कि कार या कोई अन्य वाहन चलाने के लिए हाथों की जरूरत होती है, इसलिए आरटीओ द्वारा उन्हीं लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है जो पूरी तरह से स्वस्थ होते हैं और सड़क पर वाहन चला सकते हैं। लेकिन क्या आपने बिना हाथों वाली महिला को कार ड्राइव करते हुए देखा है, अगर नहीं तो केरल में रहने वाली जिलुमल मैरियट थॉमस (Jilumol Marriott Thomas) इस बात का जीता जागता उदाहरण है। जिलुमल देश की पहली ऐसी महिला ड्राइवर हैं, जिनके पास हाथ नहीं हैं लेकिन वह फिर भी कार ड्राइव करके अपने रोजमर्रा के काम पूरे करते हैं।
थैलिडोमाइड सिंड्रोम से पीड़ित हैं जिलुमल
केरल के इडुक्की जिले में स्थित करीमनूर में रहने वाली 28 वर्षीय जिलुमल मैरियट थॉमस (Jilumol Marriott Thomas) बचपन से ही थैलिडोमाइड नामक सिंड्रोम (Thalidomide Syndrome) से ग्रस्त है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के हाथ पैर सामान्य तरीके से विकसित नहीं हो पाते हैं। ऐसे में इस बीमारी की वजह से जिलुमल के हाथ भी विकसित नहीं हो पाए, जिसकी वजह से अपने सभी काम पैरों की मदद से पूरे करती हैं। जिलुमल मैरियट पेश से एक ग्राफिक डिजाइनर हैं, जबकि उनके पिता किसान हैं। जिलुमल को बचपन से ही कार चलाने का शौक था, लेकिन शहर की सड़कों पर कार ड्राइविंग सीख पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।
ऐसे में जिलुमल ने डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए एर्नाकुलम यंग वुमन क्रिश्चियन एसोसिएशन में एडमिशन ले लिया और वहीं कॉलेज की चार दीवारी के अंदर कार ड्राइविंग सीखने लगी, इस तरह जब जिलुमल ने ड्राइविंग सीख ली तो उन्होंने लाइसेंस के लिए आरटीओ में अर्जी दे दी।
RTO ने नहीं दिया था ड्राइविंग लाइसेंस
जिलुमल मैरियट चाहती थी कि वह कार चलाकर ऑफिस से घर तक का सफर पूरा करे, लेकिन RTO ने उनके इस सपने को तोड़ दिया। दरअसल साल 2014 में आरटीओ की तरफ से जिलुमल की लाइसेंस अर्जी को खारिज कर दिया गया था, क्योंकि उनके पास हाथ नहीं थे।
ऐसे में जिलुमल मैरियट ने इंसाफ मांगने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरटीओ के फैसले को चुनौती दी, इस दौरान उन्होंने बिना हाथ के ड्राइविंग करने वाले विक्रम अग्निहोत्री और ऑस्ट्रेलियन महिला ड्राइवर का वीडियो कोर्ट में दिखाया था।
हाई कोर्ट ने दिया लाइसेंस जारी करने का आदेश
इस तरह जिलुमल मैरियट के आत्मविश्वास और उनके हुनर को देखते हुए कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया, जिसके तहत कोर्ट ने जिलुमल को लर्निंग लाइसेंस देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद आरटीओ ने जिलुमल को लाइसेंस दे दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार खरीद ली।
इस तरह जिलुमल मैरियट कार खरीदने के बाद अपने पैरों से ड्राइविंग करते हुए घर से ऑफिस और बाजार जैसी जगहों पर आना जाना करती थी, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने फुल ऑटोमेटिक कार खरीद ली। जिलुमल मैरियट की नई कार आरटीओ की गाइडलाइन और उनकी जरूरत जरूरत के हिसाब से तैयार की गई है, ताकि जिलुमल को कार ड्राइव करने में परेशानी न हो और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोग भी सुरक्षित रहे।
जिलुमल मैरियट उन सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने डर और आत्मविश्वास की कमी की वजह से कार या कोई अन्य वाहन चलाने से डरते हैं। आज भले ही जिलुमल ऑटोमेटिक कार में सफर करती हैं, लेकिन उन्होंने इस काम की शुरुआत एक नॉर्मल कार से की थी जबकि उनके पास हाथ भी नहीं हैं। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]