Shocking Video: जमीन से हजारों फीट ऊपर हवा में किया गजब मून वॉक, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

हाल ही में एक महिला स्काइडाइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर रोमांच की नई लहर पैदा करते देखा गया है. इसमें एक स्काइडाइवर को हवा में हजारों फीट की ऊंचाई पर मून वॉक करते देखा गया है.Shocking Viral Video: एक ओर दुनिया में जहां कुछ लोग बड़ी ही शांति (Peace) से अपनी जिंदगी जीना पसंद करते हैं और किसी जोखिम भरे काम (Risky work) को करने से काफी कतराते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग पाए जाते हैं जो अपनी जिंदगी को हर वक्त खतरे में रख जिंदगी के हर पल का लुत्फ उठाते देखे जाते हैं.
ऐसे ज्यादातर लोग अक्सर एडवेंचर्स गेम (Adventures Game) में अपना हाथ आजमाते नजर आते हैं. अमूमन जिस काम को करने से पहले आम इंसान की हालात खराब हो जाए, ऐसे खतरनाक काम इन लोगों के लिए रोजमर्रा की बात हो गए हैं. जिसके कारण आए दिन सोशल मीडिया पर एडवेंचर्स स्पोर्ट और खतरनाक स्टंट कर रहे लोगों का वीडियो तेजी से वायरल होता है.
रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
वायरल हो रही एक क्लिप को पबिटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसे पहले Maja Kuczynska नाम की एक स्काइडाइवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. फिलहाल इस वीडियो में स्काइडाइवर को हजारों फीट की ऊंचाई पर आसमान में तेजी से नीचे गिरते समय मून वॉक करते देखा गया है.
हवा में किया मून वॉक
दरअसल मून वॉक डांस का एक स्टेप है, जिसे ज्यादातर लोग करना पसंद करते हैं. ऐसे में हवा में किया जा रहा मून वॉक एकदम परफेक्ट होने के साथ ही आसमान में हवा पर करने के कारण लोगों को रोमांच से भर रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चौंका रहा स्काइडाइवर का वीडियो
पबिटी पर शेयर किए गए वीडियो (Viral Video) को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 77 हजार से ज्यादा लाइक्स और तकरीबन 80 लाख व्यूज मिल गए हैं. जिसे देख हैरान हो रहे यूजर्स Maja Kuczynska नाम की एक स्काइडाइवर (Skydiver) को डेयरडेविल नाम से पुकार रहे हैं.
View this post on Instagram