iPad में Calculator क्यों नहीं होता हैं ? देखिए video
दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन का Use करते हो तो आप जानते होंगे कि उसमें एक केलकुलेटर तो आता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपैड में केलकुलेटर नहीं आता है। आखिर दोस्तों यह भी सोचने वाली बात है कि आईपैड में कैलकुलेटर क्यों नहीं आता है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है। दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि iPad में Calculator क्यों नहीं होता है? आइए जानते हैं।
दरअसल दोस्तों जब आईपैड को बनाया जा रहा था तब उसके Software को बनाने का काम स्कॉट फोरस्टाल को दिया गया था और उन्होंने पूरा आईपैड का सॉफ्टवेयर बनाया और उन्होंने उसमें केलकुलेटर Add किया जो कि आईफोन और आईवॉच के केलकुलेटर से improve design था।
और आईपैड के लॉन्च होने के ठीक तीन हफ्ते पहले स्टीव जॉब्स ने केलकुलेटर देखा और उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और अब एक नया केलकुलेटर इतने कम समय में बनाना नामुमकिन था। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]