इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है ‘स्वैग से स्वागत’ पर इनका डांस, देखें VIDEO

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इसी महीने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का एक गाना ‘स्वैग से स्वागत’ लोगों के बीच मशहूर हो चुका है. इस गाने में सलमान के साथ कैटरीना कैफ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया है कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
अब इस गाने पर डांस का एक और वीडियो सामने आया है. इन दिनों इंटरनेट पर इसी गाने पर दो लड़कियों द्वारा किए गए डांस का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को DeepaDance नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है.
बता दें, इस वीडियो में दो लड़कियों ने मिलकर शानदार डांस का प्रदर्शन किया है. इस वीडियो को इसी महीने 9 तारीख को अपलोड किया था, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं.
इस वीडियो में परफॉर्म कर रही लड़कियों ने इस गाने में कैटरीना द्वारा किए गए डांस को एक अलग एंगल से पेश किया है. इसलिए लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि सलमान और कैटरीना एक लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आए हैं. दोनों आखिरी बार फिल्म ‘एक था टाइगर’ में नजर आए थे और अब दोनों एक बार फिर इसके सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में दिखाई देंगे.
इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही दर्शकों और फैन्स के बीच उत्साह बना हुआ था. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाते हुए करीब 34 करोड़ रुपये की कमाई की है और उम्मीद की जा रही है कि बहुत ही जल्द यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.