इन IPS Officers के सामने चिकनी चमेली भी पानी कम है | देखिए video

हम आपको इस पोस्ट में भारत की कुछ सुदंर महिला IAS और IPS ऑफिसर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी सुंदरता के चलते किसी ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के बजाए देश की सेवा करने का फैसला लिया |
तो जानिए ऐसी सुंदर और बहादुर महिलाओं के बारे में
5- मीरा बोरवंकर
मीरा 1981 के बैच की IPS ऑफिसर है। इनके पिताजी BSF में थे इन्होंने जालंधर से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया, इन्हे लेडी सुपरकॉप के नाम से जाना जाता है दाउद इब्राहिम और छोटा राजन की गिरोह के सदस्यों को अरेस्ट करने में इनका बड़ा योगदान था इन्होंने जलगांव में 1994 में हुए स्कैंडल के शामिल लोगो को भी अरेस्ट किया बॉलीवुड फिल्म ‘मर्दानी’ इनके कैरियर पर बानी है |
4-कंचन चौधरी भट्टाचार्य
कंचन साल 1973 से लेकर 2007 तक आईपीएस ऑफिसर रही है। वह पहली महिला आईपीएस ऑफिसर हैं, जिसे पुलिस महानिदेशक बनाया गया |
3-मेरिन जोसेफ
मेरिन केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IAS ऑफिसर हैं इन्होंने 25 वर्ष की उम्र में यूपीएससी आईपीएस परीक्षा साल 2012 पास की वह खूबसूरती में किसी भी अभिनेत्रि से कम नही है |
2- रिजू बाफना
रिजू बाफना का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था रिजू ने किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक और इकोनॉमिक्स में दिल्ली से मास्टर्स किया इन्होंने UPCS सिविल सर्विसेज एग्जाम 2013 में 77 वीं रैंक हासिल की |
1- स्मिता सभरवाल
स्मिता साल 2001 के बैच की IAS ऑफिसर हैं, उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज, हैदराबाद से कॉमर्स में ग्रेजुएट किया स्मिता “पीपुल्स ऑफिसर’ के नाम से जानी जाती हैं स्मिता भारत की सबसे खूबसूरत माहिल ऑफिसर है | नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]