हनी सिंह के गाने पर इस लड़की का डांस मचा रहा धमाल, क्या आपने देखा यह VIDEO

कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की आगामी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं और इन दोनों ही गानों में हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है. वैसे तो ये दोनों ही गाने ‘दिल चोरी साडा हो गया’ और ‘छोटे छोटे पेग लगा’ लोगों के बीच मशहूर हो चुका है, लेकिन हनी सिंह का ‘छोटे छोटे पेग लगा’ इन दिनों सुर्खियों में है.
पसंद किया जा रहा है डांस
इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया था कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इसी क्रम में इन दिनों इंटरनेट पर इसी गाने पर डांस का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक लड़की ने शानदार डांस किया है. इस वीडियो को Obsessive Dancing Disorder नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में एक लड़की छत के ऊपर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
इस वीडियो को अब तक 168,627 बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो को इसी महीने 21 तारीख को अपलोड किया गया है. वीडियो में परफॉर्म कर रही लड़की ने ‘छोटे छोटे पेग लगा’ में जबरदस्त डांस किया है और यही वजह है कि लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है.
बता दें, हनी सिंह द्वारा गाए गए ”छोटे छोटे पेग लगा” गाने को हंस राज हंस के फिल्म ‘बिच्छू’ के सुपरहिट गाने ‘टोटे टोटे हो गया दिल…’ से लिया गया है, लेकिन हनी सिंह ने इस गाने की धुन पर बोल बदल दिए हैं.