हम किस क्यों करते है ? देखिए video

जब भी कोई किसी से अपने प्यार का इजहार करता है तो किस का सहारा लेता है. जब घर में बच्चे को प्यार करते हैं तो भी आप उसको किस करते हैं. इसी तरह प्रेमी-प्रेमिका भी आपस में प्यार के इजहार के लिए किस का सहारा लेते हैं. लेकिन, क्या आप ‘किस’ का विज्ञान जानते हैं कि आखिर प्यार में किस का सहारा क्यों लिया जाता है. तो जानते हैं किस और उससे जुड़े विज्ञान के बारे में…

क्यों करते हैं किस?- बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंसान के किस करने को लेकर कई तरह के सिद्धांत हैं. दरअसल, जब इंसान छोटा होता है तो माता-पिता या कोई परिजन उसे चूमता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान होठों के चुंबन स्पर्श से निकली उत्तेजना इंसान की मस्तिष्क को कई सकारात्मक तरंगें भेजती हैं.

क्यों करते हैं किस?- बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंसान के किस करने को लेकर कई तरह के सिद्धांत हैं. दरअसल, जब इंसान छोटा होता है तो माता-पिता या कोई परिजन उसे चूमता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान होठों के चुंबन स्पर्श से निकली उत्तेजना इंसान की मस्तिष्क को कई सकारात्मक तरंगें भेजती हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि बचपन में लगातार ऐसा होने से इंसान ‘किस’ और होठों की उत्तेजना को प्यार और सुरक्षा के भाव के तौर पर चिह्नित करता है. इस वजह से आगे भी वो ‘किस’ को उसी तरह से लेता है.क्यों होता है खास अनुभव- जब भी आप होंठों से किसी को छूते हैं तो इसमें सबसे पहले आपको स्पर्श की अत्यंत अनोखी अनुभूति होती है. इसका कारण ये माना जाता है, क्योंकि आपके होठ बेहद संवेदनशील होते हैं.

क्यों होता है खास अनुभव- जब भी आप होंठों से किसी को छूते हैं तो इसमें सबसे पहले आपको स्पर्श की अत्यंत अनोखी अनुभूति होती है. इसका कारण ये माना जाता है, क्योंकि आपके होठ बेहद संवेदनशील होते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, जननांग के कुछ हिस्सों के अलावाहोठों के सिरे पर इतने नर्व न्यूरॉन्स होते हैं. माना जाता है कि जितने शरीर के किसी अन्य भाग पर नहीं होते. इसके अलावा भी होठ में भी खास तरह का स्वाद होता है. आंख के ठीक नीचे सिबेसियस ग्रंथियां (तेल ग्रंथियां) होती हैं जो हर व्यक्ति के लिए एक अनूठा गंध उत्पन्न करती हैं. नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *