गुरु रंधावा के Dance Meri Rani गाने पर एक छोटी बच्ची ने किया गजब का डांस, मूव्स देख दीवाने हुए लोग

आज कल सोशल मीडिया पर नए और पुराने गाने पर विडियो बनाने का ट्रेन्ड चल रहा है, सभी नए और पुराने गाने पर विडियो बनाना बेहद पसंद कर रहे है। नए और पुराने गाने पर बने सभी डांस विडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है, लोगों को पुराने गाने पर डांस विडियो देखना खुब पसंद आ रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया पर रोजाना ढेरों विडियो बनाकर शेयर कर रहे है और तेजी से पापुलर भी हो रहे हैं, ऐसा ही एक विडियो आज आप सभी देख रहे हैं, हाल ही में आया यह विडियो काफी चर्चे में चल रहा है
सोशल मीडिया पर भी यह गाना छाया हुआ है। लोगों को न सिर्फ इस गाने के बोल पसंद आ रहे हैं बल्कि इस गाने में किया गया नोरा फतेही का डांस भी लोगों के दिलोदिमाग पर छाया हुआ है।इतना ही नही सोशल मीडिया पर तो यूजर्स भी इस गाने पर जमकर वीडियो और रील्स बना रहे हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पर एक छोटी लड़की इसी गाने ( Dance meri raani) पर मजेदार डांस करती नजर आ रही है। इंटरनेट पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि छोटी लड़की अपने डांस में एकदम वहीं मूव्स दिखा रही है, जो मूव्स ओरिजिनल गाने के डांस में नोरा फतेही करती नजर आती है। सबसे खास बात ये है इस वीडियो की, कि छोटी सी उम्र में ही लड़की ने जिस तरह से डांस किया है, उसे देख कर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि वह छोटी बच्ची है, बल्कि उसका डांस तो बड़े-बड़ों को भी मात दे देता है।
आपको बता दे, लड़की का डांस जितना खूबसूरत है उतना ही उसकी अदाएं भी एकदम किलर हैं। किसी भी गाने पर डांस तभी अच्छा होता है जब बेहतरीन डांस मूव्स के साथ-साथ अदाएं भी हों और वो छोटी लड़की ने ‘डांस मेरी रानी’ गाने पर इन चीजों का बखूबी ध्यान दिया है और इसे बेहतर तरीके से निभाया है।
जानकारी के लिए बताते चले, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस शानदार वीडियो को geetbaggaa नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख 67 हजार से भी अधिक लोग ने इस वीडियो को लाइक किया हैं।
इतना ही नही, कई सोशल मीडिया यूजर ने तो इस वीडियो पर अपने शानदार कमेंट्स भी किए हैं और लड़की के डांस की बहुत तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है, ‘शानदार डांस’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘कितनी प्यारी बच्ची है…सो स्वीट’।