गोविंदा के गाने पर क्यूट सी बच्ची ने किया गजब का डांस, वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जब किसी गाने का ट्रैड चल जाता है तो उस गाने को आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक रील्स बनाकर अपलोड करते हैं। जिसकी वजह से जहां आम आदमी को प्रसिद्धि मिलती है वही सेलिब्रिटीज सीधे अपने फैंस के बीच अपनी जगह और मजबूत बनाते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक गाना जो कि खुदगर्ज फिल्म का है। जो की काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है जिस पर काफी लोग वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं। ठीक उसी प्रकार इस वीडियो में गोविंदा के गाने पर क्यूट सी बच्ची ने गजब का डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गोविंदा के गाने पर क्यूट सी बच्ची ने किया गजब का डांस
वायरल वीडियो शिवांजलि पूरी का है। वैसे तो शिवांजलि एक चाइल्ड आर्टिस्ट है , और काफी रिल्स,वीडियोस बनाती रहती हैं, यह वीडियो भी उनका खुदगर्ज फिल्म के गाने “ए से मीना से ना साकी से” पर फिल्माया गया है। वैसे तो पर्दे पर इस गाने को गोविंदा तथा नीलम कोठारी पर फिल्माया गया था। पर यहां पर भी शिवांजलि ने लाल रंग का स्वेटर तथा नीले रंग की टाइट जींस पहन कर, लिपसिंग करते हुए जबरदस्त डांस किया है। इस पूरे गाने में शिवांजलि की स्माइल बहुत प्यारी है जिसने भी इस वीडियो को देखा उसके और उसके स्माइल का दीवाना हो गया है।
View this post on Instagram
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस खूबसूरत से वीडियो को देखने के लिए हमें इंस्टाग्राम अकाउंट shivanjali porje.03 पर जाना होगा इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 1.6 मिलियन लोगों ने पसंद भी किया। इसी के संग काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर परफेक्ट ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” अमेजिंग ” इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कमेंट बॉक्स में शिवानी के लिए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी भी सेंड किए।