गूगल में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के तरीके |
रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, artifical Intelligence और chat gpt जैसे टेक्नोलॉजी के यहां आने के बाद यह साबित हो चुका है कि आने वाले समय में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी विकसित होने वाले हैं ऐसे में यदि आप भी गूगल जैसे कंपनी से जुड़कर अपने Carrier को Next level तक लेकर जाना चाहते हैं तो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको Google Internship India Program के बारे में बताऊंगा.
दरअसल, गूगल न सिर्फ एक technology company है बल्कि, यह दुनिया भर के स्टूडेंट को गूगल में कैरियर बनाने की opportunity भी देता है, जहां आप Internship के माध्यम से Google Me Internship कर सकते हैं और गूगल जैसे बड़ी बड़ी कंपनी में Job पा सकता है,
लेकिन सवाल यह आता है कि गूगल में इंटर्नशिप कैसे करें (Google Me Internship Kaise Kare), तो इसके लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इस पोस्ट में हम गूगल इंटर्नशिप से जुड़े कई सारे सवाल जैसे- Google Me Internship Kaise Kare? Google पर इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें? Google Internship India पर आप गूगल से इंटरशिप करके अपने करियर को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकते हैं. तो चलिए google internship in hindi से जुड़े इस पोस्ट में हम सभी चीजों को विस्तार से जानते हैं
इंटर्नशिप क्या होता है, गूगल में इंटर्नशिप कैसे करें
इंटर्नशिप, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हर एक स्टूडेंट के लिए एक important Term बन चुका है, इंटर्नशिप एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसमें स्टूडेंट अपने Carrier की शुरूआत में किसी कंपनी में 1 महीने 3 महीने 6 महीने या 1 साल तक काम करके experience gain करते हैं, और यह एक्सपीरियंस उन्हें भविष्य में अच्छे Job दिलाने के लिए जरूरी होता है.
इंटर्नशिप कई प्रकार के होते हैं कुछ part time internship होते हैं और कुछ full time internship होते हैं पार्ट टाइम इंटर्नशिप कुछ सप्ताह से लेकर कुछ महीने तक चल सकते हैं, लेकिन फुल टाइम इंटर्नशिप 1 साल तक का हो सकता है.
इंटर्नशिप किसी भी High school students, undergraduates, and graduate students कर सकते हैं, an internship पूरा करने के बाद Job मिलने की गारंटी नहीं होती है लेकिन, Job के लिए सही रास्ता और सही Training मिल जाती है, साथ ही साथ इंटर्नशिप के दौरान अच्छे performance करने वाले स्टूडेंट को उस organization में Job पाने के चांस बढ़ जाते हैं.
an internship करने के बाद स्टूडेंट का CV और Resume की पावर बढ़ जाती है और वह दूसरे Student की तुलना में job और प्रमोशन जल्दी मिलता है.
an internship करने के दौरान आपको कितने घंटे काम करना है और कैसे काम करना है इन सब के बारे में join internship करने से पहले ही पता कर लेना चाहिए और उसके बाद ही join internship करना चाहिए.
इंटर्नशिप करने के फायदे
work experience– Internship करने से किताब में लिखी गई थ्योरी के concept को को practical में किया जाता है, प्रैक्टिकल करने से स्टूडेंट के पास work experience पड़ता है, Internship के माध्यम से स्टूडेंट अपनी नॉलेज को real work platform पर apply करना सीखें और इस दौरान कई सारे जरूरी Skill सीखते हैं जैसे communication skills, team-work और computer proficiency इन सभी Skills को सीखने के बाद एक Intern अपनी मनचाही क्षेत्र में जो पाने के लिए काफी हद तक तैयार हो जाता है
practical knowledge- कॉलेज में theory पढ़ने के बाद उसे practical करने का मौका an internship में ही दिया जाता है यहां स्टूडेंट अपने स्कूल और कॉलेज में पढ़े गए concept को real field में practical के माध्यम से Test करते हैं और practical Knowledge पाते हैं
Confidence- किसी भी कार्य को करने के लिए या कहीं जॉब पानी के लिए आपके अंदर का Confidence काफी जरूरी होता है आप जिस भी क्षेत्र में जॉब पाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में an internship करने के बाद आपके अंदर उस Field में काम करने और उस Field के काम को समझने के लिए internship जरूरी होता है, ऐसा करने से आपके अंदर एक Confidence बनता है और उस क्षेत्र में आप काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं
Explorer Career – कॉलेज में पढ़ते समय लगभग सभी स्टूडेंट को यह समझ नहीं आता कि, उसके जीवन का उद्देश्य क्या है और वह अपना कैरियर किस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, दरअसल यह एक ऐसा समय होता है जब उनके सामने कई सारे कैरियर Option होते हैं जिसमें से सही Option चुनने में Internship Help करती हैं Internship के दौरान एक इंटर्न को उस Job प्रोफाइल के रियलिटी का पता चलता है जिसके बारे में इंटरनेट के बहुत से उम्मीद होते हैं Internship करने के दौरान एक स्टूडेंट को यह पता चल जाता है कि या फिर उसके लिए सही है या नहीं क्योंकि वह एक रियल प्लेटफार्म पर काम करता है और उसी प्लेटफार्म के आधार पर आगे भी उसे Job करना पड़ सकता है.
गूगल में इंटर्नशिप कैसे करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
गूगल दुनियाभर के स्टूडेंट के लिए हर साल कई सारे Internship लेकर आता रहता है, गूगल आप ने इन सभी Internship के बारे में आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट careers.google.com पर जाकर पता कर सकते हैं, आप दुनिया के किसी भी जगह से गूगल में Internship कर सकते हैं. हालांकि, कुछ समय पहले गूगल Internship भारत जैसे देश में नहीं कराया जाता था लेकिन अब भारत के कुछ शहरों में इसे कराया जाने लगा है.
अब यदि आप गूगल से इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो, आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Google पर इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करें? भारत में गूगल के द्वारा इंटर्नशिप कैसे करें? चलिए हम इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को जानते हैं
सबसे पहले आपको गूगल इंटर्नशिप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, आप चाहे तो गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर careers.google.com टाइप करके भी इसके Official Website पर जा सकते हैं
अब आपके सामने गूगल इंटर्नशिप का वेबसाइट Open हो जाएगा,
गूगल के इंजीनियरों के द्वारा बनाया गया या काफी Neat and Clean और Eassy to use Internship website है
यहां आपको Search Internship Roll और Location का Option दिया जाता है जिसमें आप अपना Internship Roll और जिस लोकेशन से आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं उस Location को Select करके Search कर लेना है.
अभी के समय में गूगल अपना Internship केवल भारत के कुछ ही शहरों में करने की सुविधा देता है जिसमें गुडगांव, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहर शामिल है
इतना करने के बाद आपके सामने आपके Course से जुड़ी गूगल के द्वारा चलाए जा रहे सभी इंटर्नशिप की लिस्ट आपके सामने दिखाई देने लगेगी.
इस लिस्ट में दिखाए जाने वाले किसी भी इंटर्नशिप पर आप Click करते हैं तो आपके सामने उस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी और उस इंटर्नशिप की डिटेल आपके सामने दिखाई देने लगेगी.
साधारण भाषा में कहें तो, यहां किसी भी Internship Course पर Click करने के बाद उस Internship से जुड़े कई सारी जानकारी जैसे Minimum qualifications, Preferred qualifications, responsibility देखने को मिल जाएगी.
अब यदि आपके पास यह सभी जरूरी चीजें मौजूद है तो आप इस Google Internship Apply कर सकते हैं
भारत में गूगल इंटर्नशिप कैसे करें
अब भारत के कई ऐसे बड़े शहर हैं जहां गूगल Internship का Option मिलता है, यहां से आप एक इंटर्न के रूप में Internship कर सकते हैं. चलिए इसके आसान Step को समझते हैं कि भारत में गूगल Internship कैसे करें
सबसे पहले आपको https://careers.google.com/jobs/ के Link पर Click करके वेबसाइट पर जाना है
आप चाहे तो https://careers.google.com/ पर जाने के बाद ऊपर दिए गए JOB के Option पर भी Click कर सकते हैं.
अब यहां आप अपने location, skills & Qualifications, degree, job type, और organizations के अनुसार गूगल इंटर्नशिप को ShortList कर सकते हैं
जैसे अगर आपको भारत में इंटर्नशिप करना है तो आप लोकेशन वाले Option में India और Job Type वाले Option में Intern को सेलेक्ट करें और सर्च पर Click करें
इसके बाद आपके सामने भारत में गूगल के द्वारा कराए जाने वाले इंटर्नशिप से जुड़ी सभी इंटर्नशिप Course आपके सामने दिखाई देने लगेगी उस पर जाकर उसके डिटेल्स को विस्तार में पढ़ सकते हैं और Apply कर सकते हैं
गूगल इंटर्नशिप के लिए Apply कैसे करें
गूगल Internship को Apply करना बहुत ही आसान है, आपको जो भी Internship Course करना है उस पर Click करने के बाद एक Apply का बटन दिखाई देता है. जैसे ही आप Apply पर Click करते हैं वैसे ही आपके सामने create your profile का पेज ओपन हो जाएगा
अब आपको इस Form में कुछ पर्सनल डिटेल जैसे – अपना Name Email ID Country और phone number भरकर Create Profile पर Click करके Submit कर देना है, और इस तरह आप गूगल इंटर्नशिप के लिए Apply कर सकते हैं.
गूगल इंटर्नशिप कितने प्रकार के होते हैं |
मोटे तौर पर देखा जाए तो गूगल इंटर्नशिप प्रोग्राम दो प्रकार के होते हैं
On-Campus
Off-Campus
On-Campus Internship
ऑन-कैंपस इंटर्नशिप भारत के टियर 1, टियर 2 कॉलेज जैसे IIT, NIT, BITS, DTU, इत्यादि में कराया जाता है, ऐसे कॉलेज के छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्लेसमेंट से अधिक उपयोगी है क्योंकि कंपनियां उन्हें इंटर्नशिप के दौरान PPO (pre placement offer) देती हैं. गूगल के On-Campus Internship को करने के लिए आपको भारत के टॉप tier1 और tier2 कॉलेज से पढ़ाई करनी होगी तभी आप इस प्रकार के इंटर्नशिप को कर सकते हैं, और यदि अगर आप इन कॉलेज में नहीं पढ़ रहे हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि गूगल Off-Campus Internship भी कराता है
Off-Campus Internship
समय-समय पर गूगल Off-Campus Internship के अंतर्गत कई सारे Internship लेकर आता है जिसमें Google Step Intern, Summer intern, winter intern जैसे कई सारे पॉपुलर Off-Campus Internship कराए जाते हैं, इसके लिए एक स्टूडेंट को खुद से इस Internship में Apply करना होता है.
अब यदि आप भी गूगल इंटर्नशिप करके अपने Resume के weightage को बढ़ाना चाहते हैं और बड़े और अच्छी कंपनी में आसानी से Job पाना चाहते हैं तो आपको गूगल इंटर्नशिप को जरूर करना चाहिए. यदि आपने Google Internship India Hindi से जुड़े इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो, इस पोस्ट में दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप गूगल में इंटर्नशिप कर सकते हैं. औरयदि आपको गूगल में इंटर्नशिप कैसे करें से जुड़ा या कुछ पसंद आया तो इसे जरूर शेयर करें,