गंदे जूतों की कंपनी ने रखी होश उड़ाने वाली कीमत, देखिए video

जूतों के लिए क्रेज़ी लोग अपने शोक को पूरा करने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाते हैं । लेकिन एक कंपनी ने अपने गंदे जूतों की इतनी कीमत रख दी कि लोग सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाका उड़ा रहे हैं।
साल 2019 में जिस तरह कैज़ुअल शूज़ या कहें स्पोर्ट्स शूज़ का ट्रेड है ठीक उसी तरह साल 2018 में कैनवस शूज़ हॉटेस्ट ट्रेंड थे। फैशन में अप-टू-डेट रहने वाले लोग इन ट्रेंड्स पर खूब पैसा बहाते हैं, लेकिन अब इंटरनेशनल ब्रैंड गुच्ची (GUCCI) एक ऐसा शूज़ ट्रेंड लाया है, जो लोगों को शायद ही पसंद आए।
इन जूतों को विंटेज इफेक्ट देने के लिए इसमें ऑफ-व्हाइट रंग का बिना पॉलिश वाला लेदर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत रखी गई है 870 डॉलर यानी करीब 61,913 रुपए। सोशल मीडिया पर जिसने भी इन ‘डर्टी शूज़’ की कीमत सुनी, कमेंट्स करने से खुद रोक नहीं पाया और इन जूतों का मज़ाक उड़ाने ल गा। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]