फंक्शन में स्कूली लड़की ने किया ऐसा डांस, देखकर टीचर तक सहम गए | देखिए Video

डांस के प्रति लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिलती है. फिर चाहे वो कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न बैठे हों. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों के डांस वीडियो अपलोड होते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से एक डांस का वीडियो सामने आया है
सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो जरूर देखे होंगे. इनमें कुछ तो इतने अच्छे लगते हैं कि बार-बार देखने मन करता है मगर फिर भी जी नहीं भरता. कुछ वीडियो देखकर बहुत हंसी आती है तो कई बार आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक स्कूली फंक्शन से जुड़ा मालूम होता है, जहां एक लड़की ने ऐसा गुस्सैल डांस किया कि देखकर टीचर तक सहम गए.
लड़की ने किया गुस्सैल डांस
सामने आया चंद सेकंड का वीडियो साफ तौर पर किसी स्कूली फंक्शन का मालूम होता है. यहां गेस्ट हैं, टीचर हैं और सामने ही छात्रों के परफॉर्मेंस के लिए स्टेज लगा है. मालूम होता है कि माइक पर अपना नाम सुनते ही एक छात्रा तुरंत मैदान में कूद गई. बैंकग्राउंड में पंजाबी गाना बजता है और शुरुआत में ही लड़की ऐसा डांस स्टेप कर दिखाती है कि मानो आज बहुत गुस्से में हैं. डांस के बीच वो अपने दो हाथ हवा उठा लेती हैं तो कभी जोर से जमीन पर हाथ मारती है. डांस में उसका ऐसा गुस्सैल रूप देखकर मानो पास में बैठे टीचर तक सहम गए.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
लड़की के गुस्सैल डांस का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर अपलोड किया गया है.