फेविक्विक जिस बोतल में भरी होती है उस बोतल से क्यों नहीं चिपकती ? देखिए video

हम सभी को यह पता है, फेविक्विक का प्रयोग चीज़ों तथा कागजों को चिपकने के लिए किया जाता है। आपने जब कभी फेविक्विक का प्रयोग किया होगा, तब आपने देखा होगा, फेविक्विक को हमेशा ऐसी बोतलों में रखा जाता है, जहाँ उसके अंदर हवा प्रवेश न कर सके। फेविक्विक लगाने के बाद आप चीज़ों को खुली हवा में सूखने देते हैं, क्योंकि हवा के संपर्क में आने के बाद फेविक्विक सतह पर अच्छे से चिपक जाता है। इसका एक मुख्य कारण है फेविक्विक में पोलिस्टइंन के साथ एसीटोन मौजूद होता है जोकि पोलिस्टइंन के अणुओं में बंद नहीं बनने देता है जिसके फलस्वरूप बोतल के अंदर वह चिपकता नहीं है उसके अनु मजबूत नहीं होते हैं किंतु जैसे ही हम उसे किसी सत्ता पर चिपकाते हैं या फिर बाहर निकालते हैं तो एसीटोन हवा में मिल जाता है आपने देखा होगा वह सी बार जिसे आप डालते हैं तो एक अलग तरह की स्मेल आती हैं वह होती है एसीटोन वह या तो हवा में मिल जाती है या फिर जिस सरफेस पर आप फेविक्विक लगाते हैं उसके द्वारा शोक ली जाती है उसके पश्चात पोलिस्टइंन बचता है जोकि अणुओं के मध्य बंद बनाने लगता है और मजबूत बन बना लेता है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]