फेरे लेते वक्त अचानक मंडप में ही ऐसा करने लगे दूल्हा-दुल्हन, लोग बोले- शादी का मजाक बना डाला

डांस के प्रति लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिलती है. फिर चाहे वो कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न बैठे हों. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों के डांस वीडियो अपलोड होते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से एक डांस का वीडियो सामने आया है
शादी में कई ऐसे रस्म होते हैं, जिसे दूल्हा-दुल्हन को निभाना होता है. दूल्हे की एंट्री से लेकर, वरमाला, मंडप में सात फेरे और दुल्हन की विदाई तक, हर जगह दोनों को रीति-रिवाजों का पालन करना होता है. हालांकि, कई बार दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ नया करने का प्लान करते हैं. शादी में सबसे ज्यादा प्रचलित रस्म सात फेरे होते हैं. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो जीवनभर सभी को याद रहे. कुछ ऐसा ही करने की चाह में एक वायरल होने वाले वीडियो में देखने को मिला कि दूल्हा और दुल्हन अपने सात फेरे के दौरान डांस करने लगे.
सात फेरों के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने किया डांस
शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे के दौरान ऐसा करने का फैसला लिया. शादी के मंडप में पंडितजी मंत्रोच्चारण के साथ दूल्हा और दुल्हन को एक बंधन में बांधने के लिए रीति-रिवाज का पालन करवाते हैं. इसके बाद जब यज्ञ के चारों ओर सात फेरे लगाए जाते हैं तो शादी संपन्न हो जाती है. वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन जब मंडप में सात फेरे ले रहे होते हैं तो वह दोनों अचानक से डांस करना शुरू कर देते हैं. फेरे लेते हुए डांस करते वक्त यह कपल बेहद ही खुश दिखाई दे रहे थे. यहां तक कि इनके घरवाले भी दूल्हा और दुल्हन को ताली बजाकर सपोर्ट कर रहे थे. दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी को यादगार बना दिया.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल तो यूजर्स के आए ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इसे जगह-जगह शेयर करने लगे. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को खूब पंसद कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें यह रस्म पसंद नहीं आया. इंस्टाग्राम पर वेडिंग बेल्स नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अब तक का सबसे शानदार फेरा सेरेमनी हमने देखा.’ इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स को दूल्हा-दुल्हन द्वारा फेरे के वक्त डांस करना पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, ‘कल्चर का मजाक बना दिया.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘यह संस्कृति का मजाक उड़ाया जा रहा है. शादी कोई मजाक नहीं.’