दुबई में पेश होगा दुनिया का सबसे महंगा शू, कीमत ₹1.23 अरब l देखिए video

जूते तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या अबतक दुनिया का सबसे महंगा जूता देखा है। अगर नहीं तो इंतजार कीजिए बुधवार तक क्योंकि इस दिन दुनिया की जूतों की सबसे महंगी जोड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उतारी जा रही है। इसकी कीमत 1.7 करोड़ डॉलर (1.23 अरब रुपये) है। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह लग्जरी जूता हीरों और असली सोने से बना है। इस जूते को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का वक्त लग गया।
इस जूते को ‘पैशन डायमंड शू’ नाम दिया गया है। इसकी कीमत 6.24 करोड़ दिरहम या 1.7 करोड़ डॉलर है। रुपये में यह कीमत 1.23 अरब बनती है। इसमें सैकड़ों हीरों लगे हुए हैं। इस जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ सहयोग में बनाया है। जदा दुबई हीरे वाले जूते बनाने के लिए मशहूर है। बुधवार को दुनिया के एकमात्र 7 स्टार होटेल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया जाएगा। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]