ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स

दुनिया में महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा पर शायद ही किसी को शक हो। अपने दमदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने खुद को हर मोर्च पर साबित किया है। लेकिन जितना ध्यान लोगों का उनके खेल पर होता है, उतनी ही खूबूसूरती पर भी।
रेचल हेन्स: अॉस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 172 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी झटके हैं। वनडे में उन्होंने 34 वनडे में 832 रन ठोके हैं और 5 विकेट लिए हैं। टी20 के 27 मैचों में उन्होंने 223 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। लेकिन उनकी खूबसूरत उनके प्रदर्शन पर ज्यादा भारी पड़ती है।
सना मीर: 5 जनवरी 1986 को जन्मी सना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते थे। 2008 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में उन्हें प्लेयर अॉफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उनके माता-पिता कश्मीरी हैं और वह वकार यूनुस, इमरान खान और जोंटी रोड्स की बहुत बड़ी फैन हैं। वह पाक की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें 2013 में पीसीबी विमिन क्रिकेटर अॉफ द ईयर से नवाजा गया था।
एलीसे पेरी: अॉस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी को बेहद हॉट क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है। 3 नवंबर 1990 को जन्मी पेरी ने 16 साल की उम्र में अॉस्ट्रेलियाई क्रिकेट और फुटबॉल टीम में डेब्यू किया था। वह पहली एेसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं।
फेलीसिटी लेडन-डेविस: न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने अब तक बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले है, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्च जरूर हो रहे हैं। 22 जून 1994 को जन्मी डेविस ने अपने पहले वनडे मैच में 5 विकेट लिए थे। वहीं टी20 के आठ मैचों में वह 4 विकेट चटका चुकी हैं।
सारा टेलर: इंग्लैंड की इस धाकड़ खिलाड़ी के प्रदर्शन के अलावा खूबसूरती के चर्चे भी खूब होते हैं। उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 266 रन बनाए हैं। वहीं 103 वनडे खेल चुकीं सारा ने 3294 रन ठोके हैं। टी 20 में भी उनका गजब प्रदर्शन है। 81 मैचों में उन्होंने 2054 रन बनाए हैं।
हॉली फर्लिंग: 22 दिसंबर 1995 को अॉस्ट्रेलिया में जन्मी फर्लिंग बेहद खूबसूरत क्रिकेटर्स में शुमार हैं। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 3 विकेट लिए हैं। वहीं 22 वनडे में उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं। टी20 क्रिकेट के 9 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
इसा गुहा: इंग्लैंड की यह खिलाड़ी द.अफ्रीका में हुए विश्व कप में खेल चुकी हैं। 2009 में क्रिकेट विश्व कप भी जीत चुकी हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने भारत के खिलाफ बतौर तेज गेंदबाज शुरुआत की थी। वह बीबीसी स्पोर्ट्स वेबसाइट के लिए कॉलम भी लिखती हैं।
मैघान मोहिरा लैनिंग: 25 साल की इस खिलाड़ी का प्रदर्शन आंकड़ों में साफ पता चलता है। अॉस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 107 रन बनाए हैं। 59 वनडे मैचों में वह 2835 रन ठोक चुकी हैं। वहीं 70 टी20 मैचों में वह 1930 रन बना चुकी हैं। इसमें उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं।
एमी जोन्स: इंग्लैंड की इस खिलाड़ी के हुस्न के काफी लोग दीवाने हैं। उनका यूं तो प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। उन्होंने 20 वनडे मैचों में 185 बनाए हैं। वहीं 15 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 60 रन ही बनाे हैं। वनडे में उन्होंने 12 कैच और 5 स्टंप किए हैं। वहीं टी 20 में उन्होंने 7 कैच और 1 खिलाड़ी को स्टंप आउट किया है।
मिताली राज: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मी मिताली के पिता दुरज राज एक एयरफोर्स अफसर थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसी दौरान उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में भी सिलेक्ट कर लिया गया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ साल 1999 में डेब्यू किया था और 114 रन बनाए थे।