दुल्हन के Swag ने शादी में लगाई आग! दूल्हे से मिलने से पहले ऐसा ताबड़तोड़ डांस देख झूम उठी सहेलियां

पहले शादियां अलग तरह की होती थीं, लेकिन आज की शादियों का माहौल एकदम बदल गया है. पहले की शादियों में दूल्हनें शर्माती रहती थीं, लेकिन अब की दुल्हनें अपनी शादी को खास बनाने के लिए महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं. अब की शादियों में दुल्हनें अपनी धमाकेदार एंट्री से लोगों को दिल जीतने का कोशिश करती हैं. इस दौरान कोई बॉलीवुड सॉन्ग बजता है और वह डांस करते हुए एंट्री करती हैं.
दुल्हन का अंदाज जीत लेगा दिल
वहीं, दूसरी तरफ शादी में आए मेहमान भी खुले दिल के साथ दुल्हन के नए अंदाज का स्वागत करते हैं. इन दिनों शादी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी एंट्री से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में आप दुल्हन की एंट्री देखकर अपना दिल हार बैठेंगे. एंट्री के दौरान दुल्हन का स्वैग देखते ही बन रहा है.
दुल्हन के स्वैग को देखकर इंटरनेट भी दीवाना हो गया है. वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘हमारी स्वैगर दुल्हनिया.’ पहले की शादियों मे देखा जाता था कि दुल्हनें काफी शर्माते हुए एंट्री करती थीं, लेकिन इस वायरल वीडियो में आप दुल्हन को उसकी बहनों और सहेलियों के साथ पूरे स्वैग के साथ एंट्री करते देख सकते हैं. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
काला चश्मा पहनकर दुल्हन ने मारी एंट्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने काला चश्मा पहना हुआ है और ‘सलाम-ए-इश्क’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दूल्हे के सामने आ रही है. इस दौरान दुल्हन काफी खुश नजर आ रही है. उसके अंदाज को देखकर बारातियों के चेहरे पर भी स्माइल आ गई है. वीडियो देखकर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.