देसी लड़की के ऊपर हुआ डांस का भुत सवार, बिच हाईवे पर स्कूटी रोक करने लगी डांस वीडियो वायरल

आज कल सोशल मीडिया पर नए और पुराने गाने पर विडियो बनाने का ट्रेन्ड चल रहा है, सभी नए और पुराने गाने पर विडियो बनाना बेहद पसंद कर रहे है। नए और पुराने गाने पर बने सभी डांस विडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है, लोगों को पुराने गाने पर डांस विडियो देखना खुब पसंद आ रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया पर रोजाना ढेरों विडियो बनाकर शेयर कर रहे है और तेजी से पापुलर भी हो रहे हैं, ऐसा ही एक विडियो आज आप सभी देख रहे हैं, हाल ही में आया यह विडियो काफी चर्चे में चल रहा है
देसी लड़की के ऊपर चढ़ा डांस का भूत देखें वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक हाईवे पर डिवाइडर पर खड़ी होकर एक लड़की जिसने नीले रंग की स्टेप्स वाली टीशर्ट के साथ काले रंग का जींस पहनी हुई है। पर जबरदस्त तरीके से चलो इश्क लड़ाए फिल्म का *तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वैसे तो पर्दे पर इस गाने पर गोविंदा तथा रानी मुखर्जी ने अभिनीत किया है पर यहां एक लड़की ने भी काफी अच्छा करने की कोशिश की है। जिसने भी यह वीडियो देखा देखते ही रह गया है।जिसने इस लड़की के इस वीडियो को देखा उसको काफी पसंद किया है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज sizziling -neha-singh पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वहीं 330 हजार लोगों ने पसंद भी किया। इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” अमेजिंग ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “ब्यूटीफुल ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “सो क्यूट ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला तथा किस वाला इमोजी बनाकर भेजा।