Dancers ने भरतनाट्यम को हिप-हॉप के साथ मिला कर किया जबरदस्त डांस; धमाकेदार VIDEO हुआ वायरल

डांस के प्रति लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिलती है. फिर चाहे वो कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न बैठे हों. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों के डांस वीडियो अपलोड होते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी फिर से एक डांस का वीडियो सामने आया है
सोशल मीडिया में अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो पलभर में छा जाते हैं। इस तरह के पोस्ट कई लोगों का ध्यान को आकर्षित करता है, वहीं कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जो दिल को छू जाती है। इस दौरान कई लोगों की कला भी उभरकर सामने आती है, जो पल भर में वायरल हो जाता है। हाल ही में ऐक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें डांसर्स (dancers) ने भरतनाट्यम को हिप-हॉप के साथ मिला कर जबरदस्त डांस किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस डांस वीडियो साड़ी में तीन डांसर्स को 2018 की हिट अप्रोअर फीट स्विज बीट्स पर डांस करते हुए देखा गया है, जिसे देख लोग हैरान हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ा, कोरियोग्राफी में हिप-हिप के पॉपिंग की आकर्षक शैली के साथ इंडियन क्लासिकल डांस के रूप में देखा गया।
वायरल हुआ डांस वीडियो
बता तें कोरियोग्राफर उषा जे (Usha Jey) ने भी अपने मनमोहक डांस वीडियो से सबको चौंका दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपोलड किया है, जिसमें खूबसूरत भरतनाट्यम और फ्रीस्टाइल हिप-हॉप का मिक्स दिखाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘’ हाइब्रिड भारतम हिप-हॉप और भरतनाट्यम के बीच स्विच करने का मेरा तरीका है, 2 नृत्य जिन्हें मैं प्यार करती हूं, सीखती हूं और सम्मान करती हूं। मेरा उद्देश्य प्रत्येक नृत्य का सार रखना है। कुछ ऐसा बनाना है कि उसके साथ पूरा पूरा न्याय हो सके’’। इस वायरल पोस्ट पर लगातार कमेंट्स मिल रहे हैं, जो छाया हुआ है।
View this post on Instagram