क्या होता है जब आप गलती से च्युइंगम निगल जाते हैं? किस तरह का पड़ता है शरीर पर इसका असर l देखिए video

च्यूइंगम, ये शब्द सुनते ही बचपन की कितनी सारी यादें ताजा होने लगती हैं न? देर तक च्यूइंगम को चबाना फिर उसे फुलाना. शरारत में किसी की सीट पर चिपका देना तो कभी किसी के बाल में फंसा देना. ये सब बचपन की बातें और शरारते हैं. मगर क्या आपने कभी च्यूइंगम को निगला है? च्यूइंगम को निगलने को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है. कोई कहता है कि ये पेट में फंस जाता है और बाहर नहीं निकलता. च्यूइंगम निगलने का असर शरीर पर क्या पड़ता है, आइए जान लेते हैं.
बचपन में अगर घरवालों ने आपको च्यूइंगम चबाते हुए देखा होगा, तो कहा ही होगा कि यह आपकी सेहत के लिए सही नहीं है. च्यूइंगम में बेस, रंग, चीनी या मिठास, सुगंध, वसा, रेजिन, मोम, इलास्टोमर, और पायसिकारी पाया जाता है.
एक रिसर्च के मुताबिक, अगर कोई च्यूइंगम निगल जाता है, तो सबसे पहले लीवर च्यूइंगम में मौजूद हानिकारक कलर और प्रिजरवेटिव्स को शरीर से बाहर निकालता है. इससे शरीर में किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं फैलता है और हानिकारक तत्वों के बाहर निकल जाने से इंसान को एलर्जी का कम खतरा रहता है.
जब च्यूइंगम इंसान के पेट तक पहुंचता है, तो पेट में हाइड्रो क्लोरिक एसिड की मदद से च्यूइंगम के कुछ और तत्व अलग हो जाते हैं. इस प्रक्रिया में च्यूइंगम में मौजूद चीनी ग्लिसरीन और मिठास लाने के लिए इस्तेमाल हुए पेपरमिंट ऑयल जैसे सॉफ्टनर अलग होकर शरीर से बाहर निकल जाते हैं. आंतों तक पहुंचने के बाद च्यूइंगम शरीर से बाहर निकल जाता है.
च्यूइंगम को शरीर से पूरी तरह से बाहर निकलने में 25 से 26 घंटे का समय लगता है. अगर किसी स्थिति में च्यूइंगम एक दिन में शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. च्यूइंगम के बाहर नहीं निकलने की वजह से डायरिया, वॉमेटिंग, जी मिचलाना जैसी समस्यानएं होने लगती हैं. साथ ही आपको एलर्जी की समस्या भी हो सकती है.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]