Video: इस छोटी बच्ची की मुरीद हुईं सारा अली खान, साड़ी में छुटकी ने किया है गजब ‘चका चक’ डांस

सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) स्टारर ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) हाल ही रिलीज हुई थी। जहां फिल्म की कहानी खूब पसंद गई, वहीं इसका गाना ‘चका चक’ (Chaka Chak song) भी लोगों के दिलों में बस गया। गाने में सारा ने जिस तरह साड़ी पहन गजब का डांस किया और कमाल के एक्सप्रेशन दिए, उसने हैरान ही कर दिया। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाला है इस बच्ची का डांस।
सोशल मीडिया पर तान्या नाम की एक छोटी सी बच्ची का वीडियो (little girl dance on Chaka Chak song) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सारा अली खान जैसी ग्रीन साड़ी और पिंक ब्लाउज पहनकर ‘चका चक’ पर डांस करती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज
फैंस भी तान्या के डांस और एक्सप्रेशन की खूब तारीफें कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में तान्या टीवी के सामने खड़े होकर डांस कर रही है। टीवी पर सारा का ‘चका चक’ गाना चल रहा है और बच्ची हूबहू सारा जैसा डांस और एक्सप्रेशन करके दिखाती है। वह एकदम सारा से कदम से कदम मिलाकर नाच रही है। तान्या के इस डांस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।