CardBoard Box हमेशा Brown ही क्यों होता है? | देखिए video

आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जनामा है. लोग घर बैठे-बैठे अपनी जरूरत की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं, जो कोरियर के जरिए उनके घर पर आ जाती है. इससे ग्राहकों द्वारा ऑर्डर की गई उनकी मनपसंद चीज उन्हें घर बैठे-बैठे मिल जाती है. हालांकि, आपके घर कोरियर हुए पार्सल को आपने अगर ध्यान से देखा हो तो वह एक ब्राउन कलर के बॉक्स में आता हैं. आपने यह भी नोटिस किया होगा कि जो कोरियर में डिब्बे आते हैं वो हमेशा ब्राउन कलर के ही होते हैं. क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों ये डिब्बे हमेंशा ब्राउन कलर के ही होते हैं. अगर नहीं तो आइये आज हम आपको इसके पीछे की एक अहम वजह बताते हैं.
इससे बने होते हैं डिलिवरी बॉक्स
दरअसल, कोरियर के बॉक्स, जिसमें हमारे पार्सल आते हैं, वो कॉर्पोट से बने होते हैं. वही कॉर्पोट पूरा का पूरा पेपर से बना होता है. अब आप यह बात तो जानते ही होंगे कि जो नेचुरल पेपर होते हैं उन्हें ब्लीच नहीं किया जाता हैं, इसी कारण से वो ब्राउन कलर के होते हैं.
इसलिए डिलिवरी के लिए होता है ब्राउन बॉक्स का इस्तेमाल
हम नेचुरल पेपर को ही ब्लीच करके वाइट करते हैं, ताकि हम उस पर आसानी से लिख सकें. हालांकि, हमें कॉर्पोट पर किसी चीज को लिखना नहीं होता है, इसलिए उसे व्हाइट करने में पैसे खर्च नहीं किया जाते हैं. एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनियां समानों की ऑनलाइन बुकिंग की डिलिवरी के लिए भी जिन बॉक्स का इस्तेमाल करते है, वे दरअसल कॉर्पोट बॉक्स ही होते हैं क्योंकि कोरियर के लिए यूज होने वाले कॉर्पोट बॉक्स के लिए कोई ग्राहक एक्स्ट्रा पैसे नहीं देता है.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]